पेड़ लगाओ-जीवन बचाओ अभियान का दूसरा चरण सफलतापूर्वक सम्पन्न

पेड़ लगाओ-जीवन बचाओ अभियान का दूसरा चरण सफलतापूर्वक सम्पन्न

गंगापुर सिटी, 11 अगस्त 2024: श्री लक्ष्मी नारायण मीणा मेमोरियल ट्रस्ट कानडियावाला के तत्वावधान में आयोजित "पेड़ लगाओ-जीवन बचाओ" अभियान के दूसरे चरण में वृक्षारोपण एवं वृक्ष वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

अभियान के तहत पंचायत समिति आंधी की ग्राम पंचायत गाँवली, बिरासना, फूटोलाव, थली, निमला, राम्यावाला आदि स्थानों पर छायादार और फलदार पेड़ लगाए गए। पेड़ों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को दायित्व सौंपा गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रस्ट संरक्षक डॉ. हरसहाय मीणा ने पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ जीवन का आधार हैं, और इनकी देखभाल करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे लगाए गए पेड़ों की देखभाल करें ताकि वे बड़े होकर पर्यावरण को संरक्षित कर सकें। 

ट्रस्ट अध्यक्ष सुमन मीणा ने अभियान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, "इस मानसून में दो पेड़ जरूर लगाएं, एक अपने लिए और एक अपनों के लिए।" इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीणों और टीएसएम कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और पेड़ों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली।