केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल आएंगे राजस्थान: शांतिवन में तैयारियों का जोश

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल आएंगे राजस्थान: शांतिवन में तैयारियों का जोश

जयपुर(कासं.) – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 17 अप्रैल को दोपहर 3 बजे सिरोही जिले के दौरे के लिए पहुँचेंगे। उनके दौरे के दौरान उन्होंने आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन का भी दौरा करना है। सैन्य और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। जिला प्रशासन की तरफ से एडीएम डॉ. दिनेशराय सापेला, एएसपी प्रभु दयाल समेत अधिकारीगण मिलकर सुरक्षा प्रबंध का जायजा ले रहे हैं और सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शाह का हेलीकॉप्टर मानपुर हवाई पट्टी पर लैंड करेगा, जहाँ से वे सड़क मार्ग अपनाकर शांतिवन पहुंचेंगे। डायमंड हॉल में आयोजित ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के कार्यक्रम में उन्हें शामिल देखा जाएगा। संस्थान के अतिरिक्त महा सचिव बीके मृत्युंजय ने बताया कि इसी हॉल में चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें सुरक्षा सेवा प्रभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए गृहमंत्री शाह कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन में देशभर से तीनों सेनाओं के अधिकारी, जवानों, आईपीटीबी, सीआरएफ और सीआईएसएफ के जवान हिस्सा ले रहे हैं। चार दिन तक माइंड पावर व मेडिटेशन की बेसिक टेक्निक राजयोग विशेषज्ञों द्वारा बताई जाएंगी।

सुरक्षा एवं आयोजन व्यवस्था पर अतिरिक्त जोर देते हुए, जिला प्रशासन ने शांतिवन के दादी कॉलेज में बैठक बुलाई है। बैठक में डीएसपी गोमाराम चौधरी, माउंट आबू एसडीएम अंशु प्रिया, आबूरोड एसडीएम शंकरलाल मीणा, बीडीओ पुखराज सरेल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी रतन मोहिनी के देवलोक गमन पर श्रद्धांजलि भी दी जाएगी। नए नियुक्त मुख्य प्रशासिका बीके मोहिनी दीदी एवं अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका बीके मुन्नी दीदी का शॉल पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया जाएगा। 

यह दौर गृहमंत्री शाह के आगमन के साथ ही, प्रशासनिक कुशलता, सुरक्षा व्यवस्था एवं राष्ट्र के विभिन्न सुरक्षा कर्मियों की भागीदारी के साथ, शांतिवन में धूमधाम से मनाया जाएगा।