जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने दिए सड़क सुरक्षा में सुधार के निर्देश
जयपुर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी और यातायात को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला यातायात प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने की।
डॉ. सोनी ने राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर पुराने साइनेज हटाकर नए साइनेज लगाने, ब्लैक स्पॉट्स का समाधान करने और स्पीड लिमिट के नए साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने फ्लाईओवर निर्माण कार्यों को शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने पर जोर दिया।
उन्होंने अनाधिकृत पार्किंग हटाने, रिफलेक्टिव टेप लगाने और फॉग से बचाव के उपायों को लागू करने के निर्देश दिए। ज्वलनशील पदार्थों के वाहनों की जीपीएस ट्रैकिंग और टोल नाकों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में पुलिस आयुक्त यातायात, जयपुर विकास प्राधिकरण, परिवहन विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। डॉ. सोनी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने और जयपुर को सड़क सुरक्षा का आदर्श मॉडल बनाने पर जोर दिया।