विश्व क्षय रोग दिवस पर टीबी मुक्त समाज बनाने का आह्वान

विश्व क्षय रोग दिवस पर टीबी मुक्त समाज बनाने का आह्वान


सवाई माधोपुर। जिला क्षय रोग निवारण केन्द्र पर शुक्रवार को विश्व क्षय रोग दिवस मनाया गया   कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० धर्मसिंह मीणा द्वारा की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० केलाश चंद सोनी, वरिष्ठ विशेषज्ञ क्षय रोग डॉ० शैलेश चतुर्वेदी, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्राक्षिण केन्द्र सवाई माधोपुर के प्राधानाचार्य बलीग अहमद एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ० अमित कुमार गोयल द्वारा आशा / एएनएम / आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टी०बी० कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने पर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में नर्सिंग छात्राओं एवं आमजन को क्षय रोग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी व इस रोग के लक्षण एवं उपचार की सम्पुर्ण जानकारी प्रदान की गई। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अमित कुमार गोयल द्वारा बताया गया कि जिले को दो नई सीबी नॉट और एक टु नोट मशीन प्राप्त हुई है जिससे जांच की क्षमता बढ़ेगी और हम टी०बी० मुक्त सवाई माधोपुर की ओर अग्रसर होगें। जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा क्षय रोग को समाज से मिटाने के प्रयास हेतु आह्वान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को समाज को टी०बी० मुक्त बनाने का प्रण दिलवाया गया। अंत में  डॉ अमित गोयल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया गया।