जिला प्राधिकरण के पदेन सदस्यगण की बैठक आयोजित

जिला प्राधिकरण के पदेन सदस्यगण की बैठक आयोजित


सवाई माधोपुर, 25 मई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में गुरूवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अतुल कुमार सक्सैना की अध्यक्षता में पीडितों को प्रतिकर दिलवाये जाने हेतु जिला प्राधिकरण के पदेन सदस्यगण की बैठक का आयोजन किया गया।
पीडित प्रतिकर स्कीम एवं महिलाओं के लिए संचालित नालसा योजना 2018 के अन्तर्गत विभिन्न न्यायालयों एवं थानाधिकारियों से प्राप्त आपराधिक प्रकरणों के 5 प्रार्थना पत्र प्रतिकर हेतु लंबित थे जिसमें समिति द्वारा सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर पोक्सो एक्ट के प्रार्थना पत्रों में सर्वसम्मति से 11 लाख 66 हजार रूपए एवं एक अन्य प्रकरण में मृतक के आश्रित को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रतिकर के रूप में दिए जाने के आदेश प्रदान किए।
इस अवसर पर न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय सवाई माधोपुर एस.के. पाराशर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता, न्यायाधीश एम.ए.सी.टी. न्यायालय सवाई माधोपुर पंकज नरूका, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सवाई माधोपुर महेन्द्र कुमार ढाबी, जिला कलक्टर सुरेश ओला, जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, विशिष्ट न्यायाधीश एस.सी./एस.टी. कोर्ट सवाई माधोपुर पल्लवी शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट सवाई माधोपुर भावना भार्गव, अध्यक्ष अभिभाषक संघ सवाई माधोपुर राधेश्याम वैष्णव, लोक अभियोजक सवाई माधोपुर जितेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।