लोकतंत्र में मतदान त्यौहार से कम नहीं: जिला निर्वाचन अधिकारी

लोकतंत्र में मतदान त्यौहार से कम नहीं: जिला निर्वाचन अधिकारी


13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित
सवाई माधोपुर, 25 जनवरी। 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में बुधवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन के सभागार में आयोजित हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जिसमें मतदान किसी त्यौहार से कम नहीं है। भारतीय लोकतंत्र में मतदाताओं की महŸाा को ध्यान में रखते हुए प्रतिवर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। मतदान किसी त्यौहार से कम नहीं है। 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन किया हुआ था इस कारण इसके 61वें स्थापना दिवस 25 जनवरी, 2011 को प्रथम बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस वर्ष की थीम वोटिंग बेमिशाल है, मैं अवश्य वोट देता हूँ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान सर्वोपरी है, एक-एक वोट से सरकार बनती और गिरती है। जिस प्रकार हम यज्ञ के अनुष्ठान में आहुति देते है उसी प्रकार मतदान में अपने मत की आहुति डाले। उन्होंने इस दौरान विद्यालय की बालिकाओं से कहा कि वे अपने-अपने मौहल्ले में जाकर जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने का कार्य करें।
जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी अभिषेक खन्ना ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मतदाता अपने अधिकार को समझे और बगैर जाति धर्म, लिंग के भेदभाव के अपने मताधिकार को प्रयोग करें। उन्होंने इस दौरान चुनाव प्रक्रिया में बीएलओ एवं शिक्षा विभाग की अहम भूमिका को याद करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, मतदान शपथ, भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त के संदेश एवं मैं भारत हँू गीत उपस्थित सभी को सुनाया गया।
इस अवसर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हरिचरण मीना, व्याख्याता डाईट पारस चन्द जैन, निर्वाचक रजिस्ट्रकरण पदाधिकारी, कार्यालय के कनिष्ठ सहायक सतीश चन्द गर्ग,
बीएलओ सुमेर कुमार भारद्वाज, विजेन्द्र कुमार मीना, वेदप्रकाश गुप्ता, शिवकेश मीना, गिरीश कुमार गौतम, प्रकाश चन्द मीना, सादिक अली, अब्दुल लतीफ, राधेश्याम गुर्जर, बृजमोहन बैरवा तथा विद्यार्थियों का सम्मान तथा नव मतदाताओं को मतदाता बेज लगाया गया। मंच संचालन व्याख्याता डाईट सवाई माधोपुर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नाथूलाल खटीक, विद्यालय की प्राचार्य रेणू भास्कर सहित अन्य उपस्थित रहे।