राज्यसभा सांसद डॉ. किरोणीलाल मीणा ने युवाओं से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने का किया आह्वान
मीणा मूर्तिप्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे शामिल होने आये श्रीमाधोपुर
श्रीमाधोपुर
शहर के नांगल-भीम रोड़ पर मीणा कृषि फार्म में नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा बुधवार दोपहर को पहुंचे। यहां उन्होने नवनिर्मित मंदिर में धोक लगाने के बाद मौजूद युवाओं व श्रद्धालुओं को संबोधित किया।
उन्होने मौजूद युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि जब तक संघर्ष नही करोगे, जब तक जनता के अधिकारों के लिए नही लड़ोगे, सरकार कोई भी हो। और विशेषकर ये सरकार। जनता की एकता, जनता की जागृति और किसी के भी साथ अन्याय हो जाए। उसे सरकार के सामने व अधिकारियों के सामने रखो और अधिकारी नही सुने तो चाहे सड़क पर उतरना पड़े, उस गरीब के लिए लड़ाई लड़कर उसे न्याय दिलाओगे तो मैं मानूंगा आप सच्चे भक्त है। आप गरीब की सेवा करोगे तो आपके भगवान शंकर और बालाजी महाराज की भी आप पर कृपा होगी।
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा
कार्यक्रम के संयोजक भामाशाह सांवरमल मीणा ने बताया कि नवनिर्मित मंदिर में बुधवार को नर्मदेश्वर शिव परिवार, खेड़ापति दरबार एवं शनि शिला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में महामंडलेश्वर संत ध्रुवदास महाराज सूरत के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद विशाल भंडारा प्रसाद का आयोजन शुरू हुआ। शाम से भजन संध्या होगी जिसमें भीलवाड़ा की आकृति मिश्रा एंड पार्टी के द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
किरोड़ी लाल मीणा का जगह-जगह हुआ स्वागत
राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा इससे पहले जालपाली, बाईपास रोड़, मीणा मौहल्ला, पुराने बस स्टेंड मार्ग से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मीणा समाज के लोगो ने सांसद मीणा का स्वागत किया। सांसद मीणा अपने सहपाठी रहे शहर के डॉक्टर ललित गुप्ता से मिलने भी पहुंचे। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर खेड़ापति बालाजी की चित्र देकर, साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर सांसद का अभिनंदन किया गया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में खंडेला विधायक महादेव सिंह खंडेला, पूर्व विधायक झाबरसिंह खर्रा, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. माधव सिंह, संत बालकदास महाराज, डॉक्टर योगेश यादव, बीएल मीणा, पूर्व पार्षद रोहिताश मीणा, दिलीप सिंह शेखावत समेत धार्मिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता एवं काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।