खेलो मे चमके स्टेप बाय स्टेप स्कूल के बच्चे  स्टेप बाय स्टेप के बच्चे रहे विजेता

खेलो मे चमके स्टेप बाय स्टेप स्कूल के बच्चे  स्टेप बाय स्टेप के बच्चे रहे विजेता

 
श्रीमाधोपुर                            कस्बे के बाईपास रोड स्थित अंबिका नर्सरी के पास स्टेप बाई स्टेप स्कूल न्यू कैंपस में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल , लंबी कूद, ऊंची कूद, दौड़, कुश्ती , रिले दौड़, बैडमिंटन इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया    खेल प्रतियोगिताओं के समय आसपास के ग्रामीण अभिभावकों और खेल  प्रशिक्षकों की  सहभागिता रही, आयोजन का शुभारंभ संस्था के संरक्षक भूतपूर्व अभिलेख निरीक्षक सुवालाल सैनी, मुख्य अतिथि बीसीएमओ डॉक्टर ज्योति प्रकाश सैनी , विशिष्ट अतिथि डॉ श्रीराम यादव ,शारीरिक शिक्षक भोलाराम सैनी  और बीएसएफ थानाधार कृष्णकांत वर्मा ने किया, संस्था निदेशक महेश सैनी ने बताया कि कबड्डी खेल में स्टेप बाय स्टेप और आदर्श विद्या मंदिर के बीच मैच खेला गया जिसमें स्टेप बाय स्टेप के बच्चे प्रथम स्थान आदर्श विद्या मंदिर के बच्चे द्वितिय स्थान पर रहे , ऊंची कूद प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में इशिका चौधरी, दिव्या सैनी, पिंकी सैनी रही लंबी कूद में बालक वर्ग में अंशु सैनी संगम और हेमंत जांगिड़ विजेता रे कुश्ती प्रतियोगिता में लक्ष्य सैनी प्रथम राकेश द्वितीय स्थान पर रहा ऊंची कूद में बालक वर्ग से मनस्वी राज सैनी प्रथम समीर सैनी द्वितीय स्थान पर रहा खो-खो में बालिका वर्ग से मुस्कान सैनी भूमिका कुमावत काव्या जागिड़ दिशा महला, लक्षिता अग्रवाल की टीम विजेता रही वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विनायक इंदौरा,मोहित वर्मा अक्षय सैनी पीयूष चंद्रप्रकाश ऋषभ चौधरी अमित सैनी की टीम विजेता रही सभी प्रतियोगिताओं के संचालन में विद्यालय के अध्यापक गणों के द्वारा सराहनीय भूमिका निभाई गई ,सभी खेलों के विजेता रहे विद्यार्थियों को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया,  गौरतलब है कि स्टेप बाय स्टेप स्कूल के द्वारा शीतकालीन सात दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें चिकित्सा सेवाएं प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों हेतु मार्गदर्शन ,योगा एवं मेडिटेशन सहित गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है , सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं में बच्चें, शिक्षक राजकुमार सैनी ओम प्रकाश शर्मा कनिका सैनी,प्रमोद वर्मा संजय सैनी पूनम टेलर निर्मला सैनी ममता कुमावत लक्ष्मीनारायण सैनी विमला चौधरी,ममता वर्मा रोशन सैनी, एकता शर्मा सुभाष सैनी मुकेश मीणा दिनेश सैनी ,नीरज शर्मा अशोक सैनी जाजोद , कमलेश कालोरियाऔर अभिभावकों बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं