बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने सरकार की रीति नीति के खिलाफ पाटन में दौड़ लगाई

बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने सरकार की रीति नीति के खिलाफ  पाटन में दौड़ लगाई

नीमकाथाना पाटन(निंस.)।युवा बेरोजगारों को रोजगार दिलवाने व किसानों के हको की मांग कर रहे  बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने पाटन बस स्टैंड तिराए पर एक आम सभा को संबोधित करने के बाद राज्य सरकार की रीति नीतियों का विरोध करते हुए तहसील कार्यालय तक दौड़ लगाकर अपना विरोध व्यक्त किया। विधायक यादव एवं उनके कार्यकर्ता  काली ड्रेस पहने हुए थे जिन्होंने सरकार की रीति नीति के खिलाफ विरोध व्यक्त करते हुए दौड़ लगाई। विधायक यादव ने कहा कि आज प्रदेश के युवा बेरोजगार बैठे हैं सरकार नियुक्तियां नहीं निकाल रही है और निकालती भी है तो इतनी ही नियुक्ति निकालती है जो ऊंट के मुंह में जीरा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। किसान पहले भी कर्जदार था और आज भी कर्जदार है परंतु सरकार किसानों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। बर्फबारी, ओलावृष्टि एवं बेमौसम की बरसात से किसानों की फसल पूर्णतया चौपट हो चुकी है उसके बावजूद भी सरकार ने किसानों की फसल का कोई मुआवजा नहीं दिया है। सरकार को बार बार अवगत करवाया गया कि प्रदेश में किसानों की स्थिति खराब है, युवा बेरोजगार बैठे हुए हैं ऐसा कानून बनाना चाहिए जिससे किसानों को राहत मिले एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले परंतु सत्ता की लालची  इस अंधी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। मैं सरकार की रीति नीति का विरोध करता हूं तथा 170 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर सरकार का विरोध कर चुका हूं परंतु सरकार में बैठे किसी भी विधायक ने मेरा कोई साथ नहीं दिया। क्योंकि सत्ता में बैठे विधायकों को खाने में मलाई मिल रही है अगर वह मेरा साथ देते हैं तो उनकी मलाई छिन जाती है। हम किसान के बेटे हैं हमें सर्दी, गर्मी, बरसात का अनुभव है, हम हारने वाले नहीं हैं। जनता ने हमारा विश्वास कर हमें विधानसभा में भेजा है, हम भी सरकार को बैठने नहीं देंगे अंजाम चाहे कुछ भी हो। लोगों ने विधायक यादव के संबोधन पर तालियां बजाई तथा जिंदाबाद के नारे लगाए वहीं सैकड़ों लोगों ने विधायक यादव को माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। विधायक यादव के साथ युवा नेता सुरेश यादव, अनिल यादव दिल्ली पुलिस, संजय यादव बल्लूपुरा, अमर सिंह यादव, सुनील यादव रामपुरा बेगा की नांगल, सुनील यादव बल्लूपुरा सहित सैकड़ों लोगों ने दौड़ लगाई। विधायक यादव को क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं का ज्ञापन भी दिया वहीं राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन द्वारा भी कर्मचारियों को संविदा कैडर में शामिल करवाने का ज्ञापन दिया‌। इस पर विधायक यादव ने कहा कि आप लोगों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करवाने की कोशिश करुंगा।