सुजला जिला बनाओ महारैली की तैयारी बैठक सम्पन्न
सुजानगढ़ (नि.सं.)। पिछले लंबे समय से चल रहे सुजला जिला महा सत्याग्रह के तहत बुधवार को गांधी चौक सभा मंच पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चोथे दिन भी जारी रहा। धरने का नेतृत्व बजरंग दल जिला संयोजक मोहित बोचीवाल और ने किया। शाहिद खान, कांग्रेस नेता विद्या प्रकाश बागरेचा, आरएलपी नेता रतनलाल नायक आदि ने सुजला जिले की मांग को लेकर नारेबाजी की। भाजपा नेता गणेश मंडावरिया ने कहा कि सरकार पर लोकतांत्रिक अधिकार के रूप में जिला देने का दबाव बनाने के लिए 9 अप्रैल रविवार को सुबह 9 बजे सुजानगढ़ घंटाघर से सुजला जिला बनाओ महारैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर जनशक्ति का जोरदार प्रदर्शन करें। सर्व समाज संघ के एडवोकेट तिलोकचंद मेघवाल ने कहा कि सुजला जिला बनाने की भावना पूरे सुजला अंचल के हर कस्बे, गांव की है और लाडनू विधायक मुकेश भाकर ने भी अपना सहमति पत्र भी दे दिया है कि सुजानगढ़, लाडनूं,बीदासर को जोड़कर सुजला जिला बनाया जाए। इसलिए मुख्यमंत्री को अब जल्द से जल्द सुजला जिले की घोषणा करके सुजला क्षेत्र के लोगों की मांग पूरी करनी चाहिये। इस अवसर पर शेर सिंह भाटी, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित मौसूण, श्रीराम भामा, नरेन्द्र गुर्जर, विजयपाल श्योराण, गंगाधर लाखन, शाकिर खान बैंसवा, नरेन्द्र सिंह भाटी, महेश जोशी, हाजी हाकम अली खान, आसिफ राइन, प्रकाश भार्गव, युसुफ गौरी, आदि मौजूद रहे।