अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता ही है लोकतंत्र की शक्ति- कुमार
चूरू। सूचना केन्द्र में अन्तरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर बुधवार को आयोजित गोष्ठी में पत्रकार और पत्रकारिता पर विचार मंथन किया गया।
गोष्ठी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता ही लोकतंत्र की शक्ति है। उन्होंने पत्रकार की देश, प्रदेश और समाज निर्माण में भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रोत्थान और समाज निर्माण में पत्रकार की भूमिका महत्वपूर्ण है। गलत का प्रतिकार और सत्य का सत्कार पत्रकार ही कर सकता है। इसलिए ही वैश्विक समाज पत्रकार से बड़ी अपेक्षा रखता है।
वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र शर्मा ने अन्तरराष्ट्रीय पत्रकार स्वतंत्रता दिवस की पृष्ठभूमि को रेखांकित किया। किशन उपाध्याय ने पत्रकारिता सुरक्षा कानून पर चर्चा की। गोष्ठी में एपीआरओ मनीष कुमार, पत्रकार विजय सारस्वत, प्रेस फोटोग्राफर जगदीश सोनी, आईएफडब्ल्यूजे के जिलाध्यक्ष अमित तिवाड़ी, पीयूष शर्मा, कौशल शर्मा, महेन्द्र सोनी, आकाश, पीआरओ ऑफिस के मंगेजसिंह व राचन्द्र गोयल आदि उपस्थित थे।