कन्या महाविद्यालय छात्रावास से बालिका को निष्कासित करने के खिलाफ कार्यवाही की मांग

कन्या महाविद्यालय छात्रावास से बालिका को निष्कासित करने के खिलाफ कार्यवाही की मांग


चूरू। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने राजकीय कन्या महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास चूरू मे रह रही बांसवाड़ा कि छात्रा के छात्रावास से निष्कासन के विरोध में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई।
कलक्टर को दिए ज्ञापन में लिखा है कि  बांसवाड़ा की मनीषा मॉडर्न महाविद्यालय की बीएड की छात्रा है जो राजकीय कन्या महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास चूरू में रहती है। उसको रहने के लिए सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने लिखित अनुमति दी थी, छात्रावास की वार्डन सुशीला द्वारा  छात्रावास में छात्रा से सफाई करवाई जाती थी व खाना बनवाया जाता था। जिसका छात्रा ने विरोध किया तो उसे छात्रावास से निष्कासित कर दिया गया। ज्ञापन में बताया कि अन्य छात्राओं ने इसका विरोध किया है व जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा तो उन्हें भी छात्रावास से निष्कासित करने की धमकी दी गई । इतना ही नहीं छात्राओं से यह लिखित में ले लिया गया कि गलती से जिला कलक्टर को ज्ञापन दे आई थी। ज्ञापन के माध्यम से जिला कलक्टर को बताया गया कि विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला  व वार्डन सुशीला ने छात्रा पर दबाव बनाकर उसे छात्रावास से निष्कासित कर दिया। जबकि अन्य छात्राओं को दिया जाने वाला दैनिक चाय,नाश्ता, दूध बंद कर दिया गया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि दोषी पर कार्रवाई कर निलंबित किया जाए। जिला संयोजक लक्ष्मण प्रजापत ने बताया कि शीघ्र ही कार्रवाई नहीं की गई तो जिलेभर में धरने, प्रदर्शन किए जाएंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरीश कुमार वर्मा, नगर मंत्री नीरज चौधरी, जिला संगठन मंत्री रोहित चतुर्वेदी, मनीषा, स्वेता, आदित्य लादड़ीया, रामदयाल विश्नोई, लालचंद, आदेश पारीक, रणजीत, सोनू, सोमवीर, कमलेश व विक्रम इत्यादि उपस्थित थे ।