शासनसेवी बुधमल दुगड़ स्काॅलरशिप शुरू
रतनगढ़/चूरू। तहसील मुख्यालय रतनगढ़ के निवासी एवं कोलकाता प्रवासी उद्योगपति सुरेन्द्र, तुलसी व कमल दुगड़ की ओर से अपने पिताश्री प्रमुख शासनसेवी बुधमल दुगड़ के नाम से विद्यार्थियों के लिए स्काॅलरशिप एवं सम्मान योजना प्रारम्भ की गई है। उद्योगपति दुगड़ ने बताया कि उन्होंने इस योजना को अपने जीवन के प्रथम विद्यालय श्रीगांधी बाल निकेतन में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में आरम्भ किया है। प्रोजेक्ट के अनुभवों के आधार पर इस योजना के विस्तार की संभावनाओं पर विचार-विमर्श कर इस प्रोजेक्ट के तहत बाल निकेतन में अध्ययनरत कक्षा 9 व 10 की कुल 20 छात्राओं का प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से चयन कर उन्हें दस - दस हजार की दो किस्तों में कुल बीस हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे। इसके अलावा कक्षा 6 से 10 में अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम रहने वाले विद्यार्थियों को एकमुश्त दस हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे। यदि प्रथम स्थान पर एक से अधिक विद्यार्थी रहते हैं ता े भी उन सबको एकमुश्त दस - दस हजार रुपए प्रदान किये जायेंगे। योजना के अन्तर्गत यदि किसी छात्रा का दो वर्षीय स्काॅलरशिप के लिए चयन हो जाता है तथा वह अपनी कक्षा में भी प्रथम रहती है तो कक्षा में उस छात्रा के बाद के विद्यार्थी को प्रथम मानकर उसे वह राशि प्रदान की जायेगी। विद्यालय के हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यम के विद्यार्थियों को यह स्काॅलरशिप अलग-अलग प्रदान की जायेगी।