सुजानगढ़ में हुआ एफएम सेवा का शुभारंभ
सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय नाथो तालाब स्थित आकाशवाणी केंद्र पर 100 वाट एफएम ट्रांसमीटर का वर्चुअल लोकार्पण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संचार सेवाओं को सुगम करने और प्रत्येक गांव को इससे जोड़ने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। समारोह में लाइव बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज 91 ट्रंासमीटर का लोकार्पण हुआ है, जिससे करीब दो करोड़ लोगों को इस सेवा का लाभ मिल सकेगा।
आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि इस एफएम ट्रांसमीटर के चालू होने से आसपास के गांवों व कस्बों को इसका लाभ मिलेगा। गांव-ढाणी में बैठा आम व्यक्ति व किसान आकाशवाणी के कार्यक्रमों से जुड़ सकेगा, जिससे उनका ज्ञान और सूचनाओं में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि एफएम ट्रांसमीटर के स्थान पर यहां रिले केंद्र चालू करवाने का प्रस्ताव भी हम लोग बना रहे हैं। जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि एफएम ट्रांसमीटर का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को भी मिलेगा, जिससे वह घर बैठे मनोरंजन के साथ सम-सामयिक सूचनाओं से लाभान्वित हो सकेंगी। पंचायत समिति प्रधान मनभरी देवी मेघवाल, आकाशवाणी सुजानगढ़ के सहायक अभियंता श्रवण कुमार ने आयोजकीय पृष्ठभूमि को रेखांकित किया। इस अवसर पर आकाशवाणी सुजानगढ़ के टेक्नीशियन जयप्रकाश सुंडा, कन्हैया लाल, प्रसारण अधिकारी दिनेश सैनी, निरंजन शर्मा लेखपाल, बाबूलाल मीणा, गुलजारी लाल मीणा, विजेंद्र सिंह राजावत आदि ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, साहित्यकार डॉ घनश्याम नाथ कच्छावा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष पवन माहेश्वरी, विष्णु त्रिवेदी, बुद्धि प्रकाश सोनी, प्रकाश चंद्र सोनी, डॉ. शर्मिला सोनी, सुमन सामरिया, प्रहलाद जाखड़, भंवरलाल गिलाण, विजय चौहान, उप नेता प्रतिपक्ष रिछपाल बिजारणियां, एडवोकेट मनीष दाधीच, पार्षद बाबूलाल गोदारा, लियाकत अली, रामनिवास बुगालिया, पंकज घासोलिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चूरू के रवि दाधीच ने किया।