राजकीय अस्पताल में भ्रष्टाचार के लगाये आरोप 

राजकीय अस्पताल में भ्रष्टाचार के लगाये आरोप 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। आरएलपी नेता सीताराम नायक ने बस स्टेंड स्थित होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता में बोलते हुए सीताराम नायक ने कहा कि नगरपरिषद में भ्रष्टाचार है और दूसरे की जमीन का पट्टा दूसरे व्यक्ति के नाम बना दिया गया। सीताराम नायक ने कहा कि इस मामले में नगरपरिषद के कर्मचारी भी शामिल रहे और पीड़ित का अब कोतवाली थाने में जिला कलक्टर के दखल के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी प्रकार वार्ड न. 12 में सड़क निर्माण कार्य में शिकायत के बाद भी पेमेंट कर देने पर भ्रष्टाचार के आरोप सीताराम नायक ने लगाये। इसी प्रकार राजकीय सुजानमल बगड़िया अस्पताल में करोड़ों टेंडर में गारंटी प्रमाण पत्र एक फर्म द्वारा दिया गया था, उसके फर्जी होने पर सम्बंधित फर्म द्वारा दूसरा प्रमाण पत्र लगा दिया गया। सीताराम नायक ने आरोप लगाया कि पीएमओ द्वारा इस मामले में सम्बंधित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा क्यों दर्ज नहीं करवाया गया। सीताराम नायक ने मामले की जांच करवाने की मांग की। इसी प्रकार अस्पताल में लपकों तथा वायरल विडियो के मामलेे में समुचित कार्यवाही नहीं होने के आरोप भी सीताराम नायक ने लगाये। 
 दूसरी ओर आरएलपी नेता बनवारी गुरू ने कहा कि गर्मी का मौसम आते ही बिजली की कटौती चल रही है और पानी की किल्लत। अगर ऐसा ही हाल रहा, तो जनता को सड़कों पर आना पड़ेगा। अवैध निर्माण के मसले को विधानसभा में उठाये जाने पर भी सवालिया निशान लगाते हुए बनवारी गुरू ने कहा कि आपकी सता, आपकी नगपरिषद है। आप बुल्डोजर क्यों नहीं चलाते अवैध निर्माण पर। इसी प्रकार आरएलपी नेता हरीराम ओला ने कहा कि हमारी पार्टी के सुप्रीमो 24 घंटे जनता की सेवा में रहते हैं। लेकिन फिर भी पार्टी में कुछ नए नेता आ गए हैं, जो अधिकारियों को धमकाने तक का काम करने लगे हैं। लेकिन आरएलपी की नीति ऐसी नहीं है। पार्टी में स्वच्छ और साफ छवि वाले नेताओं की जगह है। इसलिए किसी को दबाव में आने की जरूरत नहीं है। पार्टी सेवा भावी लोगों को साथ लेकर जन समस्याओं का समाधान करवाने में विश्वास रखती है। 
 आपको बता दें जिस पट्टे की बात आरएलपी नेता सीताराम नायक ने की है। उस पट्टे के प्रकरण में पुलिस को पीड़ित सांवरमल ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर पट्टा बनाने के प्रयास का आरोप लगाया है। जबकि सीताराम नायक ने पट्टा बना देने की जानकारी प्रेस वार्ता में दी, जो अपने आप में गलत थी, ऐसे में साफ जाहिर होता है कि कहीं न कहीं मामले की पूरी जानकारी का अभाव अपना असर दिखा रहा है। क्योंकि इस प्रकरण में नगरपरिषद ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पट्टे की पत्रावली की जानकारी सामने आते ही इस फाईल को होल्ड पर रख दिया था और पट्टा नहीं बन पाया था। वहीं सीताराम नायक ने कहा कि मुझे आरएलपी पार्टी टिकट देगी और मैं चुनाव भी लडूंगा और हमारी पार्टी प्रदेश में सता में आयेगी।