बातें करते-करते चोर ले गए कीमती सामान
सुजानगढ़ (नि.सं.)। बातें करते-करते सूने घर में चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। रेलवे फाटक संख्या दो के सामने की दिशा में रहने वाले भागीरथ जांगिड़ और उनका परिवार राजलदेसर गए हुए थे। पीछे से 14 मार्च की रात्रि में चोर उनके घर में घुसे। वहीं घर की लाईटें जली हुई देखने पर भागीरथ के बड़े भाई ने बाहर से आवाज लगाई, भागीरथ आ गए क्या? जिस पर चोर ने घर के अंदर से हां भर दी। फिर दुबारा आवाज लगाई भागीरथ आ गए क्या ? तो फिर हां में जवाब मिला। जब भागीरथ जांगिड़ के बड़े भाई ने घर में घुसने की सोची, तो इतने में दो चोर घर से निकलकर फरार हो गए। तब शोर -शराबा हुआ और रात्रि करीब दो बजे ही पुलिस को और मकान मालिकों को जानकारी दी गई। भागीरथ जांगिड़ की पत्नी फूलां देवी जांगिड़ ने बताया कि चोरी उनके घर से सारा कीमती सामान चोरी करके ले गए हैं। फूलां देवी ने जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर माल बरामद करवाने की मांग की है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है चोर 18 अंगूठी, 1 पेंडल सूत सोने का, 2 रखड़ी सेट, 1 बोरिया सोने का व चांदी के 4 कड़े, तीन पाजेब चांदी की, 15 सिक्के चांदी के, 6 जोड़ी कान के लूंग व 10 हजार नकद चोर ले गए। फिलहाल पुलिस ने भी मौका मुआयना किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलने पर पार्षद मनोज पारीक, पार्षद प्रतिनिधि रविन्द्र पांडे भी मौके पर पहुंचे।