संविदा नर्सिंगकर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

संविदा नर्सिंगकर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन


चूरू। डीबी अस्पताल में संविदा नर्सिगकर्मियों ने बुधवार दोपहर अस्पताल के पार्क में विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद नर्सिंगकर्मी अपनी मांगों को लेकर अस्पताल अधीक्षक डाॅ. हनुमान जयपाल से मिले। जहां नर्सिंगकर्मी तेजप्रकाश ने बताया कि करीब आठ माह पहले अस्पताल में 56 नर्सिंगकर्मियों को संविदा पर कार्य लगाया था। अस्पताल प्रशासन ने नर्सिंगकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया था। इसके बाद उनको अलग-अलग वार्डों मंे ्ड्यूटी दी गयी। पहले सभी नर्सिगकर्मी एक ही एनजीओ के अंतर्गत आते थे। मगर अब एनजीओ बदल दिया गया है। 56 नर्सिंगकर्मियों के लिए चार एनजीओ को ठेका दिया गया है। नर्सिंगकर्मियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर अस्पताल अधीक्षक तक अपनी गुहार लगा रहे हैं कि नये एनजीओ में भी सभी पुराने नर्सिंगकर्मियों को रखा जाए। क्योंकि इन लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना काम श्रेष्ठता के साथ किया है। जब अस्पताल में नये नर्सिंगकर्मी आएंगे तो उनको फिर से प्रशिक्षण देना पड़ेगा। जिससे अस्पताल प्रशासन को काफी नुकसान होगा। एक साथ 56 नर्सिंगकर्मियों को हटाने पर अस्पताल के वार्डो में व्यवस्थाएं गड़बड़ा जायेगी। इसलिए वर्तमान में कार्यरत नर्सिंगकर्मियों को यथावत रखा जाए। इस मौके पर सुमन, विक्रम, इंदू, संदीप, मंयक, दिनेश, रचना, तेजप्रकाश, गिरधारी, अशोक, ममता, रमेश व सुनीता आदि मौजूद थे।