खेत पर काम करते हुए करंट से महिला की मौत
शाहपुरा।जिला मुख्यालय के धाकड़ मोहल्ले में रहने वाली एक महिला की मंगलवार सुबह खेत पर काम करते हुए करंट लगने से मौत हो गई। नगर परिषद उपसभापति प्रतिनिधि कैलाश धाकड़ ने बताया कि धाकड़ मोहल्ले की रहने वाली शांति देवी धाकड़ खेत पर कृषि कार्य कर रही थी। इसी दौरान सिंचाई के लिए मोटर चलाने के दोरान मोटर में करंट दौड़ रहा था, हाथ लगाते ही करंट के चपेट में आ गई। अचेत होकर वह वहीं पास में ही गिर गई। आसपास कार्य करने वालों को जब पता चला तो उन्होंने उसे जिला अस्पताल लेकर जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के छः पुत्रियां हैं तथा एक भी पुत्र नहीं है। जिनमें से चार बेटियों की शादी हो चुकी है जबकि दो बेटियां पढ़ाई कर रही है तथा उनकी शादी नहीं हुई है। मृतका का पति जितेंद्र धाकड़ चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित शंभूपुरा में सीमेंट फैक्ट्री में मजदूरी का कार्य करता है। मौत की सूचना के बाद वह भी शाहपुरा आ गया। दोपहर बाद समाज जनों की मौजूदगी में मृतक्का का पोस्टमार्टम करवा करके सब परिजनों को सुपुर्द कर दिया तथा दोपहर बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया । महिला की मौत की सूचना के बाद नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़,राजेंद्र बोहरा,महावीर सैनी,रामेश्वर धाकड़ , कालू,हेमराज,रामस्वरूप,राजेश,देवी,बालू,रामप्रसाद धाकड़ सहित समाज के कई लोग मोर्चरी के बाहर एकत्रित हो गए।