कांग्रेस पार्षदों की बैठक में रोजा इफ्तार को लेकर हुई चर्चा

कांग्रेस पार्षदों की बैठक में रोजा इफ्तार को लेकर हुई चर्चा


चूरू। जिला मुख्यालय स्थित ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस में पूर्व विधायक हाजी मकबुल मंडेलिया व वरिष्ठ कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्षदों की हुई बैठक में 9अप्रैल को आयोजित रोजा इफ्तार को लेकर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद हुसैन निर्वाण 9अप्रैल को दादाबाड़़ी में आयोजित रोजा इफ्तार में पार्षदों की सक्रिय भागीदारी को आवश्यक बताया। निर्वाण ने बताया कि जिस तरह रोजा रखना नैक है उसी तरह रोजा ईफ्तारी बहुत बडा नैक काम है। रमजान के इस पवित्र महीने में सभी भाईयों को रोजा रखना चाहिए और गरिबो जरूरतमंदो को जकात अदा करनी चाहिए।
बैठक में शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नारायण बालाण,  कांग्रेस नेता अली मोहम्मद भाटी व युसुफ खां मोयल ने कांग्रेस पार्षदों से विचार विमर्श किया।
ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नारायण बालाण ने बताया कि रविवार को पूर्व विधायक हाजी मकबुल मंडेलिया व वरिष्ठ कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने दादाबाडी चूरू में रोजा ईफतारी का कार्यक्रम रखा है। बैठक में प्रत्येक पार्षद को अपने अपने वार्ड से रोजा ईफतारी कार्यक्रम में वार्डवासियों को दावत देने की जिम्मेदारी सौंपी है।