बीमा क्लेम को लेकर उपखंड कार्यालय पर किसानों का महापड़ाव दूसरे दिन जारी

बीमा क्लेम को लेकर उपखंड कार्यालय पर किसानों का महापड़ाव दूसरे दिन जारी

किसानों ने एसडीएम कार्यालय के दोनों गेटों पर तालाबंदी कर किया प्रदर्शन 
 

सादुलपुर। अखिल भारतीय किसान सभा और भारत की जनवादी नौजवान सभा तहसील कमेटी राजगढ़ की ओर से  खरीफ -2021 की फसल का बीमा क्लेम क्राप कटिंग को आधार मानकर देने की मांग को लेकर आज  एसडीएम कार्यालय के दोनों गेटों को बंद कर एसडीम कोर्ट,राजगढ़ के सामने प्रदर्शन और आमसभा कर दूसरे दिन भी पडाव जारी रखा । शाम को आमसभा के बाद सभास्थल पर ही अनिश्चितकालीन महापड़ाव दूसरे दिन भी जारी रखा। महापड़ाव में सिद्धमुख और राजगढ़ तहसील के हजारों की संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया।
आमसभा को सम्बोधित करते हुये अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य संयुक्त सचिव कॉमरेड सुनील पूनिया ने किसानों का किसान सभा की राज्य कमेटी की ओर से क्रांतिकारी अभिवादन करते हुये जोरदार आंदोलन तैयार करने के लिए बधाई दी और आंदोलन में शामिल किसानों से क्राप कटिंग के आधार पर पूरा क्लेम मिलने और अन्य मांगों के पूरा होने तक महापड़ाव जारी रखने और संघर्ष के मैदान में डटे रहने का आह्वान किया।
कॉमरेड सुनील पूनिया ने कहा कि चूरू का किसान बीमा-क्लेम क्रॉप कटिंग को आधार मानकर दिये जाने पर ही स्वीकार करेगा और किसी भी सूरत में बीमा कंपनियों की चालबाजियों में नहीं फंसेगा। बीमा-कम्पनियों द्वारा की जा रही अंधाधुंध लूट के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में पूरे राज्य का किसान आपके साथ है।
उन्होंने किसान सभा के संगठन को गांव-गांव में मजबूत बनाते हुए आंदोलन का आसपास के सभी जिलों में विस्तार करने का आह्वान किया।

सैटेलाइट के आधार पर क्लेम के नाम पर किसानों के साथ की जा रही धोखाधड़ी का खुलासा करते हुये नौजवान सभा राज्य कमेटी राजस्थान के सदस्य अजीत सिंह ने कहा कि इस धोखाधड़ी को राजगढ़ का किसान स्वीकार नहीं करेगा और बीमा कंपनियों की इस लूट खसोट के ख़िलाफ़ फैसलाकुन लड़ाई लड़ेगा। नौजवान सभा के तहसील सचिव नरेंद्र ढाका ने कहा कि जब तक केन्द्र सरकार और राज्य सरकार बीमा कंपनियों से किसानों को उनके हक़ का न्यायोचित पूरा बीमा क्लेम नही दिलवा देती तब तक एसडीएम कार्यालय के सामने किसानों का महापड़ाव जारी रहेगा। राजगढ़ के किसानों को लड़ाई लड़कर अपने हक़ हासिल करना आता है।
कॉमरेड सुनील पूनिया, नरेंद्र ढाका,अजीत सिंह पूनिया,मुनेश पूनिया, कृष्ण भोजान,,का.माईचंद बागोरिया ,मनीराम ढाका,राजकुमार भोजान , कॉमरेड रणसिंह ,राजेश भीमसाना, मदन जी, होशियार सिंह,प्रभु गोयल,सोमवीर बेरसर,रामनिवास,धर्मपाल,जयसिंह फौजी,चननमल,वीरसिंह राजगढ़ बार संघ के अध्यक्ष एडवोकेट चरण सिंह पूनिया, कोषाध्यक्ष एडवोकेट राम सिंह नवा, एडवोकेट कुलराज् सुरतपुरा, पूर्व बार संघ अध्यक्ष राकेश जी पूनिया आदि ने आज धरना स्थल पर आकर धरने का समर्थन किया और महापड़ाव के लिए आर्थिक सहयोग किया और सभा को संबोधित किया।
आमसभा के दौरान एसडीएम के माध्यम से सरकार ने किसानों के प्रतिनिधि मंंडल के साथ वार्ता की गई।
वार्ता में अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य कमेटी के सदस्य  का. सुनील पूनिया, नौजवान सभा के राज्य कमेटी सद्स्य अजीत सिंह और नरेंद्र ढाका  आदि आज की वार्ता में शामिल रहे।

आज़ की वार्ता में प्रशासन ने जानकारी दी कि खरीफ 2021के बीमा क्लेम पर बीमा कंपनी ने जो आपत्ति लगाई थी,उस आपत्ति के खिलाफ किसानों ने जो आपत्ति लगाई थी, उस आपत्ति पर केंद्र सरकार ने ऑब्जेक्शन लगाकर राज्य सरकार को वापस भेज दिया है। अतः अब जिला कलेक्टर के द्वारा वापस से जांच करवा कर उस आपत्ति के साथ में जांच रिपोर्ट संलग्न करके वापस भेजा जाएगा। उस जांच रिपोर्ट पर आज चर्चा हुई जिला प्रशासन ने किसानों की मांगों से सहमति व्यक्त करते हुये किसानों का पक्ष मजबूती के साथ केन्द्र सरकार के पास मजबूती के साथ रखने का विश्वास दिलाया।
रबी 2022-23 की फ़सल शीत और बर्फबारी के कारण पूरी तरह से बर्बाद हो गई है,उसकी स्पेशल गिरदावरी के लिए वार्ता में सहमति हुई। जिसमे हर किसान को पटवारी से जांच करवाकर अपने कागज जमा करने होंगे सिधमुख क्षेत्र में किलाबंदी को लेकर वार्ता में चर्चा हुई जिसमें एसडीएम साहब ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले की तहसीलों और सिधमुख तहसील की किलाबंदी एक साथ ही होगी। उसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। श्रमिक कार्ड का लाभ और शुभ शक्ति योजना का लाभ इस योजना पर भी बात हुई जिसमें जल्दी से जल्दी हल करने का आश्वासन दिया है।
बेरोज़गारों से बेरोजगारी भत्ते के एवज में ई-मित्र सेवा-केंद्रों के द्वारा 5 हजार से 7 हजार रुपए लेकर बेरोजगारी भत्ता दिलवाने के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। प्रशासन ने उसको भी बंद करने के लिए कदम उठाने का विश्वास दिलाया।