निजी चिकित्सालय व सोनोग्राफी सेंटर्स सातवे दिन भी बंद रहे
श्रीमाधोपुर। राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में श्रीमाधोपुर के निजी चिकित्सालय एवम सोनोग्राफी सेंटर्स शुक्रवार को सातवे दिन भी बंद रहे जिससे मरीज काफी परेशान हुए। आईएमए के श्रीमाधोपुर इकाई के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवाड़ी और सचिव डॉ. माधव सिंह ने बताया कि जब तक संगठन की राइट टू हेल्थ बिल को वापस लेने की मांग नहीं मानी जायेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। संगठन के सचिव और भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. माधव सिंह सहित अन्य निजी चिकित्स जयपुर में कैंप कर आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल है। डॉ. सिंह ने बताया की सरकार जोर जबरदस्ती से कोई कानून लागू नहीं कर सकती है। उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों पर लाठीचार्ज करने की भी कड़ी निन्दा की। सीकर जिला केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव मनीष शर्मा ने की बताया कि इसी मामले में राजस्थान केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर बी पुरी ने शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि राइट टू हेल्थ बिल की विसंगतियों को लेकर राज्य के चिकित्सको द्वारा किए जा रहे कार्य स्थगन के कारण मेडिकल स्टोर्स का संचालन करना आसान नहीं हो रहा है अतः राइट टू हेल्थ बिल की विसंतियो को शीघ्र दूर किया जाए वरना उन्हें भी न चाहते हुए भी कठोर कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा।