जिला स्तरीय स्ट्रेन्थ लिफ्टिंग प्रतियोगिता सम्पन्न

जिला स्तरीय स्ट्रेन्थ लिफ्टिंग प्रतियोगिता सम्पन्न

अलवर। अलवर जिला स्टेªन्थ लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में रविवार को गंगवाल जिम के बाहर अपनाघर शालीमार के गेट नम्बर 3 पर जिला स्तरीय स्टेªन्थ लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजित की गई।
जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि अलवर नगर विकास न्यास सचिव व डी.एस.ओ. जितेन्द्र सिंह नरूका, विशिष्ठ अतिथि प्रमोद कुमार शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक व सी.ए. नितिन अग्रवाल के द्वारा प्रतिभागियों को पदक व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये गये। प्रतियोगिता में ओवरऑल चेम्पियनशिप शोल्जर जिम, मगन फोजी मालाखेडा विजयी रही। स्ट्रोंग महिला लक्ष्मी राहुल यादव व स्ट्रोंग पुरूष अलकुश कुरेशी रहे। इन्कलाईन बैंच प्रेस में सबसे अधिक भार गोलू पहलवान ने उठाया।
जिला सचिव नीरज कपूर ने बताया कि
महिला वर्ग:-46 किलो में सब जूनियर में प्रथम कोमल वर्मा, द्वितीय टीना व तृतीय संजना वर्मा रही। 58 किलोभार में कोमल मीणा प्रथम रही व 68 किलोभार में लक्ष्मी राहुल यादव विजयी रही।
पुरूष वर्ग:- 52 किलों में सब जूनियर प्रथम अलकुश कुरेशी व द्वितीय युवराज सिंह, जुनियर में प्रथम अभिषेक द्वितीय अल्ताफ खान व तृतीय कृष्ण सिंह, व सीनियर में अजय सिंह। 60 किलोवर्ग में सबजूनियर में प्रथम रोहित मीणा, द्वितीय मोनू शर्मा, तृतीय अजय चौधरी, जुनियर में प्रथम शिवम सक्सैना द्वितीय जुबेर खान, तृतीय वाजिब, सीनियर में प्रिंस खत्री व 68 किलों वर्ग में सब जूनियर में प्रथम मुफरीद द्वितीय ईश्वर यादव तृतीय रोहित सोंलकी, जुनियर में प्रथम मानसिंह, द्वितीय उमा शंकर, मास्टर में रमेश चन्द विजयी रहे व 76 किलो वर्ग में जुनियर प्रथम मनोज द्वितीय शुभम तिवाडी, तृतीय राकेश, सीनियर  वर्ग में साहिद व मास्टर  में विजय कुमार विजयी रहे व 85 किलों वर्ग में सब जूनियर में प्रथम मनीष द्वितीय निखिल व तृतीय गगन सिंह, जूनियर में प्रथम पंकज द्वितीय हितेश व तृतीय हेमन्त रहे व सीनियर में रफीक व मास्टर में राजकुमार शर्मा विजयी रहे। 95 किलो वर्ग में सब जूनियर में प्रथम अजरूद्दीन, सीनियर में अनिल बजरंग, मास्टर-1 मंें नवाब खान , मास्टर-2 में किशन लाल खेरारिया विजयी रहे। 105 किलों वर्ग में सब जूनियर में लव गोस्वामी, जूनियर में तरूण चौधरी, सीनियर में समन ओबेराय विजयी रहे तथा 115 किलों वर्ग में सब जूनियर में मनवेन्द्र, जूनियर में प्रथम शुभम जांगिड द्वितीय जयेश गुरनानी, सीनियर में गोलू पहलवान विजयी रहे। इस कार्यक्रम में राहुल यादव मिस्टर एसिया, मगन लाल फोजी मिस्टर इंडिया, सद्दाम, सुनील गंगवाल डायरेक्टर गंगवाल जिम, तरूण अग्रवाल आदि को विशेष योगदान रहा।