मंत्री जूली ने किया हर घर पंचायत अभियान का शुभारंभ 

मंत्री जूली ने किया हर घर पंचायत अभियान का शुभारंभ 

घर घर पहुंच कर आमजन की परिवेदनाओं का किया मौके पर निस्तारण

 अलवर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा कारागार विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव पूनखर से आमजन को समर्पित हर घर हर पंचायत अभियान की शुरूआत शिव मंदिर पर पूजा अर्चना कर की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व एवं प्रबन्धन में राज्य सरकार प्रदेशवासियों के जनकल्याण के लिए निरंतर उल्लेखनीय कार्य कर रही है। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक तबके के लोगों को मिल सके इस उद्देश्य से हर घर हर पंचायत अभियान का आगाज किया गया है। मंत्री जूली ने अपने हजारों समर्थकों के साथ पूनखर से सुरेर वालों की ढाणी, परसादी बास, हिंगोटिया बास, अहिरबास सहित विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए हर घर हर पंचायत कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की बात सुनी। 
बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद, जनता की खुशहाली की कामना की
मंत्री जूली ने पूनखर से शुरू हुई हर घर हर पचायत अभियान के दौरान विभिन्न गांवों में पैदल मार्च करते हुए जो भी मंदिर रास्ते में आए वहां देवदर्शन कर जनता की खुशहाली की कामना की। उन्होंने प्रत्येक घर में रूककर लोगांे की बात सुनी तथा वृद्ध महिला व बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। 

युवाओं में जबरदस्त उत्साह, ग्रामीण महिलाओं ने नाचकर किया स्वागत

पूनखर से शुरू हुए मंत्री जूली के पदयात्रा के काफिले में बड़ी संख्या में युवा और महिलाऐं शामिल हुई। युवाओं ने जहां कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद के गगनभेदी नारे लगाकर यात्रा में जोश भर दिया वहीं महिलाओं ने मीणावाटी गानों पर नाचकर यात्रा का स्वागत किया। 
जूली ने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
यात्रा के दौरान मंत्री जूली ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते रास्ते में बैठे बड़े बुजुर्गों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना की जानकारी देते हुए उनसे सहज अंदाज में पूछा कि सरकार की पेंशन का लाभ उन्हें मिल रहा है या नही तो गांवों के छगनलाल व रतनलाल प्रजापत ने समाज कल्याण विभाग की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें 1 हजार रुपये की राशि खाते में मिल रही है। इस दौरान राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की पुस्तक भी वितरित की।

सडक का किया शिलान्यास

मंत्री जूली व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अहिरबास से मीन भगवान मंदिर भजेडा तक सडक का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सडक विकास की धूरी है। सडकों के जाल से ही हम आवागमन को सहूलियत से तय कर सकते हैं। 
जनसंवाद कार्यक्रम से सुनी ग्रामीणों की समस्याऐं

मंत्री जूली ने जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उहोंने मौके पर उपस्थित विभिन्न विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आमजन से जुड़े लंबित प्रकरणों में कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। जनता की पेन्डेंसी को गंभीरता पूर्वक सुनकर त्वरित समाधान की दिशा में कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, प्रधान दौतलराम जाटव, वीरवती, उपप्रधान महेश सैनी, पूर्व प्रधान शिवलाल गुर्जर, जिला परिषद् सदस्य, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।