जिला पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

जिला पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

बाँसवाड़ा

पेट्रोल पंप एसोसिएशन के
संरक्षक संजय गांधी, महासचिव हरीश चंद्र कलाल सेनावासा, संगठन मंत्री राजेन्द्र कुमार टेलर, भैरवजी फीलिंग  के रामगोविंद ,जय महा काली पेट्रोल पंप के यश कलाल, MS पंप के प्रताप सिंह दाँतला, कृष्णा फिलिंग के जगदीश पाटीदार, श्रीराम पंप छाजा व जिले के अन्य पम्पों के मालिक एवं संचालकों के द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर , अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक व जिला रसद अधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि गुजरात एवं मध्य प्रदेश राज्य की सीमा से लगते हुए सीमावर्ती क्षेत्र आनंदपुरी, छाजा, नाहरपुरा, अरथूना, फलवा, गांगड़तलाई, मोनाडुंगर, जालमपुरा, कसरवादी, डूंगरा, कुशलगढ़, सरवा, दानपुर आदि क्षेत्र में गुजरात, मध्यप्रदेश राज्यों में पेट्रोल एवं डीजल के दाम राजस्थान से कम होने से अवैध रूप से तस्करी के रूप में सीमावर्ती राज्यों से राजस्थान में पिपो व केनो में भरकर लोडिंग वाहनों से प्रतिदिन हजारों लीटर डीजल पेट्रोल की तस्करी करके राजस्थान में बेचा जा रहा है। जिससे राजस्थान के सीमावर्ती पेट्रोल पंप संचालकों का व्यवसाय में भारी नुकसान हो रहा है साथ ही राज्य सरकार को भी कर चोरी की क्षति हो रही है। डीजल पेट्रोल की असुरक्षित परिवहन एवं बिक्री से कभी भी भी बड़ी जन हानि हो सकती है।
अतः प्रशासन एवं सरकार से एसोसिएशन ने मांग की है कि इस अवैध बिक्री को अति शीघ्र रोकते हुए राहत पहुंचाई जाए एसोसिएशन के महासचिव हरीश चंद्र कलाल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से राजस्थान में पड़ोसी राज्यों की तुलना में राजस्थान सरकार के द्वारा पेट्रोल एवं डीजल पर अधिक वेट टैक्स लगाने पर प्रति लीटर ₹13 पेट्रोल एवं ₹3 लीटर डीजल सीमावर्ती राज्यों से राजस्थान में महंगा होने से वर्ष 2012-13 में जो डीजल की बिक्री रही थी आज भी उतनी ही डीजल  की बिक्री हो रही है जबकि वाहनों की संख्या दोगुनी हो गई है 
अगर राजस्थान सरकार पेट्रोल एवं डीजल पर सीमावर्ती राज्यों के बराबर टैक्स लगाती है तो निश्चित तौर पर सरकार की रेवन्यू में भी इजाफा होगा एवं पेट्रोल-डीजल व्यवसायियों के साथ आम जनता को भी लाभ मिलेगा अतः सरकार से अनुरोध किया कि  डीजल पेट्रोल पर अति शीघ्र टैक्स कम करके राजस्थान की जनता को राहत पहुंचाएं और साथ ही राजस्थान सरकार को वेट कम करने का भी अनुरोध किया