नगर विकास न्यास ने अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध की कार्यवाही
अलवर। नगर विकास न्यास अलवर द्वारा अलवर शहर के आस-पास हो रही अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध कार्यवाही की जिसमें ग्रेवल सड़को को खुर्द बुर्द किया गया।
नगर विकास न्यास, अलवर के अतिक्रमण निरोधक अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि न्यास सचिव के निर्देशन में नेक्सा सर्विस स्टेशन एवं अलवर मोटल एवं रिसोर्ट के बीच बहरोड़ रोड़ पर ग्राम जटियाना कृषि भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग और ग्रेवल सड़क को ध्वस्त कर दिया गया।
कार्यवाही के दौरान अवैध प्लॉटिंग करने वाले भूमाफियाओं के द्वारा कार्यवाही का विरोध किया गया लेकिन न्यास अतिक्रमण दस्ते द्वारा कार्यवाही को जारी रखा गया ।
न्यास सचिव ने बताया कि अलवर शहर में आगे भी अवैध प्लॉटिंग एवं अवैध निर्माणों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी तथा अवैध निर्माण का हर्जा खर्चा भी अवैध प्लॉटिंग/निर्माण कर्ताओं एवं भूखण्ड केताओं से वसूला जायेगा । न्यास द्वारा पूर्व में की गई कार्यवाही में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के हर्जे खर्चे के वसूली के नोटिस भूमाफिओं को जारी किये गये।
न्यास सचिव द्वारा आमजन से यह भी अपील की गई है कि सभी लोग न्यास द्वारा विकसित की गई आवासीय योजनाओं तथा न्यास द्वारा स्वीकृत की गई योजनाओं में ही भूखण्ड अथवा मकान खरीदे तथा शहर के सुनियोजित विकास में सहयोग करे तथा भू-माफियाओं द्वारा अनाधिकृत रूप से काटी गई अवैध कॉलोनियों में भूखण्ड अथवा भूमि नही खरीदे ।
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान मौके पर न्यास उपसचिव योगेश कुमार डागुर, भूमि अवाप्ति अधिकारी सोहन सिंह नरूका, अधीक्षण अभियंता विनीत नगायच, अधिशाषी अभियंता कुमार संभव अवस्थी, प्रमोद कुमार शर्मा सहायक अभियंता बहादुर सिंह, विनीत कुमार प्रभू दयाल कनिष्ठ अभियंता दोलत राम मनोहर लाल, प्रवीण मीणा, दिलीप मीणा, सोनम बंसल, मेनका यादव, न्यास भू-अभिलेख निरीक्षक सुरेन्द्र खत्री एवं न्यास पटवारी जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहें।