राजस्थान युवा महोत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित

राजस्थान युवा महोत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित

अलवर। राजस्थान युवा महोत्सव 2023 का दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय भपंग वादक यूसुफ खान व में विशिष्ठ अतिथि चिन्मय पाराशर व धीरज उपाध्यक्ष रहे।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं जिसमें योगा में प्रथम स्थान पर किशनगढ़बास के करण सिंह गुर्जर, द्वितीय स्थान पर
उमरैण के अर्श मनु व तृतीय स्थान पर तिजारा से जानिस्ता रही। इसी प्रकार फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कठूमर के तारेस जोरवाल, द्वितीय स्थान पर बानसूर की पूजा स्वामी व तृतीय स्थान पर रामगढ के यश सतीजा, शास्त्रीय एकल गायन में प्रथम स्थान पर उमरैण के आदित्य, द्वितीय स्थान पर मालाखेडा के विकास मीणा व तृतीय स्थान पर राजगढ के भवानी शंकर, शास्त्रीय एकल नृत्य कथक में प्रथम स्थान पर उमरैण की लिपि, द्वितीय स्थान पर गोविन्दगढ की माही विजय व तृतीय स्थान पर किशनगढ़बास की वंशीका, भरतनाटयम में प्रथम स्थान पर उमरैण के मोहित, द्वितीय स्थान पर कोटकासिम के पप्पी व तृतीय स्थान पर मुण्डावर की प्रशस्ति, समूह चर्चा में प्रथम स्थान पर उमरैण के भवानी सिंह, द्वितीय स्थान पर किशनगढ़बास की रिंकी व बानसूर के गौरव अग्रवाल, आशू भाषण में प्रथम स्थान पर तिजारा की कामाक्षी, द्वितीय स्थान पर बहरोड की अक्षरा गोयल व तृतीय स्थान पर मालाखेडा के मुकरम खान एवं राजस्थान की लुप्त कलाओं में मांडण में प्रथम स्थान पर रैणी की पूजा महावर, द्वितीय स्थान पर मालाखेडा की सोनम, फड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर उमरैण की सिद्धि चौधरी एवं रम्मत में बानसूर की प्रियंका यादव विजेता रही। उन्होंने बताया कि इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही दो दिवसीय आयोजन की व्यवस्थाओं में विशिष्ठ सहयोग देने पर सीओ गाइड कल्पना शर्मा एवं सीओ स्काउट राजेन्द्र प्रसाद मीना को समस्त स्काउट गाइड के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। एडीपीसी समसा मनोज शर्मा ने निर्णायक मंडल व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एपीसी समसा नितिन चौधरी, प्राचार्या रेनू मिश्रा, वरिष्ठ व्याख्याता अनुरिता झा एवं राजेश शर्मा उपस्थित थे।