विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ परिवार कल्याण प्रोत्साहन सम्मान समारोह 

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ परिवार कल्याण प्रोत्साहन सम्मान समारोह 

अलवर। जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर की अध्यक्षता में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सामान्य चिकित्सालय अलवर के आईएमए हॉल में "आजादी के अमृत महोत्सव में हम लें ये संकल्प परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प की थीम पर परिवार कल्याण प्रोत्साहन सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
जिला प्रमुख छिल्लर ने बढती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए विभाग के साथ-साथ सामूहिक प्रयास के बारे में बताते हुए कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही परिवार कल्याण से संबंधित योजनाओं का अधिक से अधिक गांव ढाणी तक प्रचार कर अधिक से अधिक लोगों को परिवार नियोजन की जानकारी प्रदान की जावे।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण डॉ. के के मीना ने बताया कि जिले में परिवार कल्याण सेवाओं के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले और परिवार कल्याण के लक्ष्य अर्जित करने वाले चिकित्सा संस्थानों और चिकित्सा अधिकारियों और कार्मिकों को परिवार कल्याण प्रोत्साहन योजना के तहत जिला स्तर, ब्लॉक स्तर एवं सेक्टर स्तर तक को समारोह में पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर चिकित्सा विभाग द्वारा 27 जून से 10 जुलाई तक जनसंख्या मोबिलाइजेशन पखवाडा आयोजित कर परिवार नियोजन सेवाओं के बारे में योग्य दंपतियों को जानकारी प्रदान कर परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधनों के बारे में बताया गया।
इस दौरान जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर ने प्रचार प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह प्रचार प्रसार रथ आमजन को परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधनों के बारे में जागरूक करेगा।
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर नर्सिंग के छात्र-छात्राओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग अलवर की मोनिका यादव प्रथम, राजीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग तिजारा के राजीव गोदारा द्वितीय, एएनएमटीसी से ज्योति तृतीय स्थान पर रही। जागरूकता रंगोली प्रतियोगिता में राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग तिजारा की कोमल, तन्वी, पारूल, संजू प्रथम, एएनएमटीसी से मुस्कान व सोनम द्वितीय एवं राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग तिजारा से नीलम, अनुष्का, नेहा, मोनिका, भूमि व साक्षी तृतीय स्थान पर रही। 
कार्यक्रम का संचालन जिला नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने किया।
इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान, अति. प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र मित्तल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह, जिला लेखा प्रबंधक सुनील कुमार, जिला आईईसी समन्वयक डूंगाराम भौवाल, जिला नोडल अधिकारी मनीष कुमार, जिला आशा समन्वयक अशोक कुमार सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।