आयुक्त का किया घेराव ओर दर्ज कराया विरोध - शहर में कचरा ओर आवारा पशुओं के जमावडे से परेशान हुए अलवरवासी
अलवर। शहर में कचरा और आवारा पशुओं के जमावड़े पर बृजभूमि कल्याण परिषद के पदाधिकारी डॉ. पंकज गुप्ता और अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगर परिषद कमिश्नर का घेराव कर अपना विरोध दर्ज कराया।
बृजभूमि कल्याण परिषद के पदाधिकारी डॉ. पंकज गुप्ता ने बताया कि शहर में जगह जगह लगे कचरे के ढेर और आवारा पशुओं का जमावडा रहने से परेशान बृजभूमि कल्याण परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग और आम शहरवासी नगर परिषद गेट पर इकट्ठे हो गए और आयुक्त के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि नगर परिषद होश में आए, कचरा हटवाए, भ्रष्टाचार को बंद कराए। वहीं आवारा पशुओं से शहर को मुक्त करो आदि नारे से अपना विरोध दर्ज कराया।
उन्होंने बताया कि शहर को कूड़ा मुक्त और आवारा पशु मुक्त बनाने के लिए नगर परिषद आयुक्त को 2 महीने का समय दिया गया है। इस मौके पर ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. पंकज गुप्ता ने गुस्सा करते हुए कहा की अलवर एक छोटा सा 5. 7 किलोमीटर का शहर है। इससे बड़े बड़े शहर जैसे इंदौर और भोपाल वहां की नगरपालिकाओं ने सरकार और प्रशासन की इच्छा शक्ति ने साफ कर दिए हैं और सुंदर बना दिए हैं लेकिन हमारा अलवर जिसमें पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं अगर सरकार प्रशासन और नगर परिषद इच्छाशक्ति से इसको साफ सुथरा व कचरा मुक्त और आवारा पशु मुक्त बनाएं और सब लोग मिलकर के अलवर के पर्यटन की मार्केटिंग करें तो यहां पर देश और विदेश के हजारों लाखों की संख्या में पर्यटक आ सकते हैं। छोटे दुकानदारों की गली मोहल्लों के लोगों की आमदनी भी बढ़ सकती है।
उन्होंने कहा कि ब्रजभूमि कल्याण परिषद और तमाम संगठनों के कार्यकर्ता और आम जनता शासन प्रशासन और नगर परिषद का सहयोग करने को तैयार है। आयुक्त टीम बनाएं उसी में आमजन को भी जोड़ें और एक सकारात्मक और पॉजिटिव और सख्त संदेश कर्मचारियों अधिकारियों और जि मेदार लोगों को देवें और एक इच्छा शक्ति दिखाएं ओर शहर को सुन्दर बनाए। ऐसे में नगर परिषद को भी राजस्व की प्राप्ति होगी। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को चेतावनी दी अगर 10 दिनों में सफाई नहीं होती है तो अलवर की जनता और समता आंदोलन के सदस्य भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। संयुक्त वैश्य महासभा बुध विहार विजय नगर के अध्यक्ष मोहन स्वरूप अग्रवाल ने भी अपने विचार प्रकट किए। गीता परिवार के जिला अध्यक्ष अश्वनी जावली ने कहा कि फि नलैंड से आए कचरा पात्रों को सही करवाने की मांग रखी।
ह्म्ह्म्इस मौके पर ब्रजभूमि कल्याण परिषद के प्रदेश सचिव प्रेम प्रकाश शर्मा, जिला अध्यक्ष कैप्टन उमराव लाल सैनी, जिला मंत्री रामेश्वर यादव, एडवोकेट डॉ राजकुमार गुर्जर, सीए सुभाष नकडा़, विकास गुप्ता, रोहन लोहार, अमित कश्मीरी भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री, विजय सिंह चौहान, नरेश कुमार गुप्ता, अशोक कुमार कुमावत, अलकापुरी वेलफेयर एसोसिएशन से ओम प्रकाश जैन, संदीप योगी, संदीप शर्मा, सतीश अवस्थी, योगेश वशिष्ठ आदि दर्जनों की सं या में कार्यकर्ता और विभिन्न संगठनों के प्रमुख जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।