कविता यादव लाभार्थियों को फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ लेने के लिए कर रही है प्रेरित
मुंडावर। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री कविता यादव द्रारा ग्राम पंचायत भूनगडा अहीर एवं जाट बहरोड़ में राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए जाने वाले दो दिवसीय महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर मे पहुचकर अवलोकन किया। एवं कैंप में उपस्थित अधिकारियों से व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कैंप मे उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को उपरोक्त कैंपों में अधिक से अधिक भाग लेने तथा राज्य सरकार की 10 जन कल्याणकारी योजना चिरंजीवी बीमा योजना, गैस सिलेंडर योजना, पशुधन बीमा योजना, 100 युनिट बिजली र्फी योजना, वृद्धा पेंशन योजना में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवा कर लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
लाभार्थियो को जनकल्याणकारी योजनाओ के गारंटी कार्ड वितरण किये एवं लाभार्थियों को मिलने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया।
इस मौके पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष धर्मचन्द बौहरा, कीमत राय शर्मा, MPS प्रतिनिधि योगेश शर्मा, स्थानीय सरपंच उषा यादव, कैंप प्रभारी मोनू यादव, विजय यादव, दयाराम यादव, सुंदर शर्मा करनीकोट सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे