सामुदायिक नेतृत्व जागरूकता गोष्ठी का किया आयोजन
अलवर। दिनांक 19 -6 -2023 सोमवार समय 10 बजे से 1.30 बजे तक डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल अलवर में एक सामुदायिक नेतृत्व जागरूकता गोष्टी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रशासनिक अधिकारी चरण मेंसी द्वारा की गई जिसमें जनहित के लिए डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल अलवर में क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं, क्या-क्या चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हैं, क्या-क्या ऑपरेशन उपलब्ध हैं, क्या-क्या सरकारी स्कीम उपलब्ध हैं। के बारे में विस्तार से बताया गया
जिसमे शहर के एवं ब्लॉक स्तर से पंचायत स्तर से गणमान्य एवं समाजसेवी महानुभावो ने इस गोष्ठी में शिरकत की जिसमें डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के डॉ द्वारा नेत्र जागरूकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं दिल्ली हेड ऑफिस से आए हुए अतिथि सामंथा, नवल चौहान एवं विरेंद्र प्रताप सिंह ने भी अपने विचार विमर्श किए। और जनमानस को जनकल्याण के कार्यों के लिए एवं समस्त सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। अमित कुमार द्वारा चिरंजीवी आर जी एच एस ई सी एच एस एवं समस्त जनहित पोलोसियों के बारे में विस्तार से बताया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन समुंद्र सिंह गुर्जर कम्युनिटी ऑफिसर श्रॉफ आई हॉस्पिटल की देखरेख में किया गया एवं सभा में आए हुए अतिथियों को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह श्रॉफ आई हॉस्पिटल की ओर से प्रदान किए गए और जनहित के कार्यों में श्रॉफ की सहायता करने के लिए उनको बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया अंत में संस्था के प्रशासनिक अधिकारी चरण मैसी ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया गया और संकल्प लिया कि सभी के सहयोग से हम लगातार अंधता के क्षेत्र में अंधता निवारण के लिए इसी तरह कार्य करते रहेंगे जिससे हम अपने अलवर जिले की अंधता को मिटा सके।