नमो वॉलिंटियर्स पार्टी संगठन और आमजन के मध्य बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी है -गुप्ता

अलवर। भारतीय जनता पार्टी अलवर दक्षिण के अलवर शहर व अलवर ग्रामीण विधानसभा के नमो वॉलिंटियर्स की कार्यशाला मंगलवार को जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर आयोजित हुई।
जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने बताया कि कार्यशाला के मुख्य वक्ता जयपुर संभाग विस्तारक योजना के संभाग प्रभारी सोहन शर्मा ने संबोधित करते हुए नमो वैलिटियर को अपने कार्य की जानकारी दी एवं सोशल मीडिया की महत्वता और बूथ पर सक्रियता के साथ संगठन के प्रति भाव रखने वाले कार्यकर्ताओं को जागरूक करने एवं सभी बूथों को की पूरी कार्यकारिणी को सक्रिय करने के बारे में विस्तार से बताया।
पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने नमो वॉलिंटियर्स को सम्बोधित करते हुए उनके कार्य पर प्रकाश डाला और बताया नमो वॉलिंटियर्स पार्टी संगठन और आमजन के मध्य बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी है। आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बूथ जीता चुनाव जीता का मूल मंत्र ध्यान में रखते हुए सभी नमो वॉलिंटियर्स को घर घर जाकर मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियां और योजनाओं के बारे में आम जन को बताना है। इसके साथ हि सभी बूथों पर जाकर बूथ समितियों का सत्यापन ही करना है। कार्यशला में मंच संचालन ग्रामीण विस्तारक सदीप मीणा ने किया।
कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष देशराज वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मी नारायण गुप्ता, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गोरधन सिंह सिसोदिया, अलवर शहर विधानसभा विस्तारक सियाराम डागुर, राजगढ़ विधानसभा विस्तारक संतोष बैरवा, नमो वॉलिंटियर्स कमल कांत जांगिड़, संजीव गुप्ता, नरेंद्र सिंह, दिनेश चौधरी, दिनेश शर्मा, मुकेश चौधरी, त्रिलोक जोशी, योगेश खण्डेलवाल, पुष्पेंद्र नरूका, ओमवीर यादव, भूपेंद्र शर्मा, खेमेंद्र चौधरी, अमित तोंगड़ा, विमल सैनी, विशाल शर्मा, सतीश मामोदिया, राकेश शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में नमो वॉलिंटर्स उपस्थित रहे।