जिला सैनी महासभा ने स्व. मोहनलाल सैनी के परिजनों को सौंपी एक लाख की आर्थिक सहायता

जिला सैनी महासभा ने स्व. मोहनलाल सैनी के परिजनों को सौंपी एक लाख की आर्थिक सहायता

अलवर। अलवर जिला सैनी महासभा द्वारा मंगलवार को माली, सैनी, शाक्य, कुशवाह, मोर्य समाज के 12 प्रतिशत आरक्षण आन्दोलन में गत 21 अप्रेल को शहीद हुए स्व. मोहनलाल सैनी के परिवारजन को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता जितेन्द्र खुराडिया ने बताया कि गत 21 अप्रेल 2023 को भरतपुर जिला, नदबई तहसील के आरोदा गॉव में 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग हेतु माली सैनी समाज द्वारा आरक्षण आन्दोलन में तहसील वैर निवासी मोहनलाल सैनी के शहीद होने पर मंगलवार को अलवर सैनी समाज द्वारा सोशल मीडिया एवं भामाशाह, दानदाताओं के सहयोग से एकत्रित एक लाख रूपये की सहायता राशि महात्मा ज्योतिबा फुले आरक्षण समिति प्रदेश संयोजक मुरारीलाल सैनी, मुख्य सचिव बदन सिंह कुशवाह, भरतपुर, मोहरसिंह सैनी जिलाध्यक्ष करौली सैनी समाज के अलवर आगमन पर नई सब्जी मण्डी प्रांगण में सहायता राशि सौंपी गई।
इस अवसर पर उपस्थित सामाजिक पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए आरक्षण पदाधिकारी ने कहां कि हमने सरकार की वार्तानुसार वादा पूरा किया, अब राजस्थान सरकार भी समयानुसार अपना वादा पूरा करे। समाज के आर्थिक, शैक्षणिक, राजनेतिक स्तर पर जनसंख्या के आधार शीघ्रातिशीघ्र सर्वे कराकर आरक्षण सम्बन्धी मांग को आगे बढाये।
इस अवसर पर अलवर जिला सैनी महासभा संरक्षक अभय सैनी, जिलाध्यक्ष पूर्णमल सैनी, जिला उपाध्यक्ष भगवत बाल्याण, जिला कोषाध्यक्ष सीताराम सैनी कुशालगढ़ वाले, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेन्द्र खुराडिया, फलसब्जी मण्डी आढती युनियन अध्यक्ष कैलाश सैनी, राष्ट्रीय सैनी सभा जिलाध्यक्ष कमल सैनी, महामंत्री पदमचन्द सैनी, खन्ना सैनी, रूप किशोर सैनी, युवा शहर अध्यक्ष हेमन्त सैनी, सचिव पंकज सैनी, रोशनलाला सैनी, कैप्टन उमराव लाल सैनी, रामगोपाल सैनी, देवेन्द्र सैनी, भगवान सैनी, मन्याराम सैनी, देवी सहाय सैनी, अभिषेक सैनी, पुरूषोतम सैनी, जगदीश सैनी, प्रमोद सैनी, महेन्द्र सैनी, कन्हैयालाल सैनी, अनुज सैनी, साहिल सैनी सहित विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।