माहवारी स्वच्छता दिवस पर हुआ एक अनोखा आयोजन

माहवारी स्वच्छता दिवस पर हुआ एक अनोखा आयोजन


अलवर। माहवारी उत्सव - एक अनोखा उत्सव शुक्रवार को अलवर में आयोजित किया गया। 
विश्‍व- भर में 28 मई माहवारी स्वच्छता दिवस के रूप में  मनाया जाता है। इसी सिलसिले में चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया नाम की एनजीओ ने पर्नोड रिकॉर्ड इंडिया के सहयोग से सरूप पैलेस में इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।  
इस कार्यक्रम में जिले की अलग-अलग 6 सौ महिलाएं, लड़कियां, नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर एवं स्वयं सहायता समूह मेम्बरों ने भागीदारी निभाई। इस दौरान रंगोली, नुक्कत नाटक, स्लोगन, पोस्टर एवं गीतों के माध्यम से माहवारी सुरक्षा एवं माहवारी सशक्तीकरण जैसे मुद्दें पर खुल कर बात-चीत हुई।  
मेले में महिलाओं और लड़कियों के लिए पौष्टिक आहार, कपड़े के पैड बनाने एवं माहवारी ब्रेसलेट बनाने की कार्यशालाएं आयोजित की गई। विभिन खेलो के माध्यम से भी माहवारी स्वच्छता पर समझ बनाई गई।
#शर्म छोड़ो, खुल कर बोलो एवं #माहवारी सामान्य है के हैश टैग को ले कर इस उत्सव ने जिले स्तर पर एक नवीन पहल की।  
चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया की कार्यकारी प्रमुख दीपा बजाज एवं कोषाध्यान शीला मान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और पदाधिकारियों से अनुरोध किया की वे स्कूल एवं सावर्जनिक स्थान पर लड़कियों की आवश्यकता अनुसार शौचालय बनाने चाहिए। कार्यक्रम में एडिशनल जिला शिक्षा अधिकारी महेश किरद, चीफ मेडिकल स्वास्थ्य अधिकारी श्रीराम शर्मा एवं डिप्टी डिस्ट्रिक्ट स्वास्थ अधिकारी (H) डॉक्टर महेश बैरवा एवं (RCH) डॉक्टर अरविंद गेट पहुंचे और महिलाओं एवं लड़कियों की ज़रूरतों पर ध्यान देने का आश्वासन दिया। 
उन्होंने कहा की चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया एवं पर्नोड रिकॉर्ड इंडिया ने माहवारी स्वच्छ्ता पर समझ बनाने की जो पहल गाँव- गाँव में की है उसे और बढ़ावा मिलना चाहिए। समाजसेवी श्रीकिशन गुप्ता भी समारोह में शामिल हुए। 
समारोह में पर्नोड रिकॉर्ड इंडिया के सी. एस. आर निर्देशक शशिधर वैम्पाला एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम मैनेजर लतिका नायर एवं पर्नोड रिकॉर्ड इंडिया के बहरोड़ प्लांट के एच आर प्रमुख दिनेश यादव भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर पराशर ने किया।