गहलोत एक बार मुझे जेल में डालकर देखे राजस्थान जलेगा-राजेन्द्र सिंह गुढा

गहलोत एक बार मुझे जेल में डालकर देखे राजस्थान जलेगा-राजेन्द्र सिंह गुढा


मन करता था कि धारीवाल का मुंह नोच लूं, मेरे पीछे मेरी जनता है इसलिए मैं मुख्यमंत्री को बाल समझता हूं: राजेंद्र गुढा
विधायक राजेंद्र गुढा के फिर बिगड़े बोल, सीएम गहलोत, मंत्री धारीवाल व पूर्व सीएम राजे पर जमकर बरसे
उदयपुरवाटी
विधायक राजेंद्रसिंह गुढा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। विधायक गुढा की ओर से निकाली जा रही महिला सम्मान ऊंट गाड़ी यात्रा के तहत कस्बे में आयोजित सभा के दौरान विधायक राजेंद्रसिंह गुढा ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत खुद कहते हैं कि वो राजेंद्र गुढा की वजह से आज मुख्यमंत्री हैं और जब मतलब निकल गया तो मुझे दूध में गिरने वाली मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया। इसलिए मैं सीएम गहलोत एक बाल के बराबर समझता हूं। महिलाओं के सम्मान को लेकर विधानसभा से निष्कासित और मंत्री पद से बर्खास्त विधायक राजेंद्रसिंह गुढा इन दिनों उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं के सम्मान में ऊंट गाड़ी यात्रा निकाल रहे हैं। उदयपुरवाटी पहुंचने पर ऊंट गाड़ी यात्रा और विधायक राजेंद्र गुढा का भव्य स्वागत किया गया। मुख्य बस स्टैंड पर हुई सभा में विधायक राजेंद्रसिंह गुढा ने प्रदेश सरकार, सीएम गहलोत, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर निशाना साधा। यात्रा जमात, तीन नंबर चुंगी, पांच बत्ती, नई सब्जी मंडी, घूमचक्कर व शाकंभरी गेट होते हुए बस स्टैंड पर पहुंची। यहां हुई सभा को आधा दर्जन वक्ताओं ने संबोधित किया। ऊंट गाड़ी यात्रा के साथ विधायक राजेंद्रसिंह गुढा के साथ उनकी पत्नी निशा कंवर, बेटा शिवम और बेटी मनसा कंवर भी चल रही हैं।
विधायक राजेंद्रसिंह गुढा ने कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की सरकार में एक गलत राजकार्य बाधा के मामले में मुझे जेल भेजा गया तो वसुंधरा राजे के समाचार सदा-सदा के लिए समाप्त हो गए। बंगाल में कांग्रेस के सारे विधायक एक बाइक पर आ जाते हैं। यूपी के 400विधायकों में से कांग्रेस के सिर्फ 2, बिहार में कांग्रेस के समाचार खत्म। आज पूरे हिंदुस्तान में कांग्रेस के समाप्त हो चुके हैं और अब यहां भी करने में लगे हुए हैं। मैंने 2बार बसपा के 6-6विधायकों को कांग्रेस में विलय करवाकर अशोक गहलोत की कुर्सी बचाई, लेकिन फिर भी मुझे मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया। इस्तीफा मंागते तो मैं दे देता लेकिन इन लोगों ने बिना सोचे समझे पहले मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया, फिर सदन से धक्का देकर निकाला और उसके बाद वर्तमान वर्तमान विधानसभा के मात्र 2दिन के लिए मुझे निष्कासित कर दिया गया। जबकि सदन में कांग्रेसी विधायकों-मंत्रियों ने मेरे साथ हाथापाई की, निष्कासन उनका होना चाहिए था। मुख्य सभा में पालिका के पार्षदों व अन्य जनप्रतिनिधियों ने विधायक राजेंद्र गुढा का माल्यार्पण, पुष्पवर्षा व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व उपजिला प्रमुख विद्याधर गिल, सुनील महला, पूर्व सैनी समाज अध्यक्ष दौलतराम सैनी, पार्षद रूबिना बानो, शिवदयाल स्वामी, संदीप सोनी, माहिर खान, गोविंद वाल्मीकि, अमित अली कच्छावा, राजेंद्र मारवाल, शिवप्रसाद चेजारा, दशरथसिंह शेखावत, गौतम मारवाल, सुरेश मीणा किशोरपुरा, नरेंद्र बराला, जग्गू पुरोहित, राहुल चेजारा, प्रेमलता शर्मा, मुक्तिलाल सैनी, सरपंच संजय नेहरा, आसकरण गुर्जर, शीशराम खटाणा, किशोरीलाल सैनी, रविंद्रसिंह, रामनिवास गुर्जर, रामकरण सैनी, संजय शर्मा छऊ, ओमप्रकाश पंसारी, जगदीश प्रसाद कुमावत, उम्मेदसिंह शेखावत, दिलीप असवाल, खेमचंद राठी, बलवीरसिंह शेखावत, हरिप्रसाद कारीवाला, शंकरलाल जांगिड़, जीवराजसिंह शेखावत, कुरड़ाराम चोपदार, अकरम मुगल, हरि मीणा समेत अनेक लोग मौजूद थे।