ईद व अक्षय तृतीया का त्यौहार एक ही दिन मनाना भाईचारे का परिचायक है- मंत्री जूली
अलवर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा कारागार विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकबाद एवं परशुराम जन्मोत्सव तथा अक्षय तृतीया पर शुभकामनाए देते हुए प्रदेशवासियों की खुशहाली, शांति व उन्नति की कामना की।
मंत्री जूली ने नयाबास स्थित ईदगाह पहुंचकर एकता और अमन का पैगाम देते हुए गले मिलकर रमजान के पवित्र माह ईद पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर का यह त्योैहार रमजान के बाद हम सभी के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की पहचान गंगा जमुनी की संस्कृति को समेटे हुए हिन्दु व मुस्लिम भाईयों का ईद व अक्षय तृतीया का त्यौहार एक ही दिन मनाना भाईचारे का परिचायक है।
मंत्री जूली ने प्रदेशवासियों से आहवान करते हुए कहा कि राज्य में आपसी मोहबब्त व भाईचारे की जो शानदार मिसाल अब तक कायम रही है, उसे आपसी स्नेह से ओर अधिक मजबूत बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भगवान श्री परशुराम जी ने अन्याय एवं अत्याचार का अंत किया, उसी प्रकार हमें भी अपने जीवन में छिपी बुराईयों का अंत कर सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया का दिन शुभ मांगलिक कार्यो के लिए जाना जाता है। यह दिन दान-पुण्य वाला तथा सुख-समृद्धि को बढ़ाने वाला है।