युवाओं को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया जाएगा -मंत्री जूली

युवाओं को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया जाएगा -मंत्री जूली


- मालाखेडा में ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का किया शुभारंभ
अलवर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने मालाखेडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राजस्थान युवा महोत्सव के ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ देश भक्ति गीत गाकर किया।
मंत्री जूली ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार ने प्रतिभाशाली युवाओं को राजस्थान युवा महोत्सव के माध्यम से एक मंच प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक के उपरान्त जिला व राज्य स्तर पर कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ राज्य सरकार द्वारा देश व दुनिया में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की युवा नीति से प्रदेश में युवाओं में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है। उत्कृष्ट खिलाडियों को सीधे पुलिस उपाधीक्षक तक के पद पर पहली बार राज्य में नियुक्ति दी गई है। खिलाडियों का नौकरियों में कोटा निर्धारित किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं को करीब 5 लाख सरकारी नौकरियां दी है जिनमें भर्ती पूर्ण हो चुकी है या प्रगतिरत है। विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा, दूध, भोजन, यूनिफार्म के साथ देवनारायण योजना व कालीबाई भील योजना में बेटियों को स्कूटी प्रदान की जा रही है। अंग्रेजी माध्यम के स्कूल व सैंकडों सरकारी कॉलेज इस दिशा में एक सकारात्मक कदम भी राज्य सरकार ने उठाया है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को नि:शुल्क कोचिंग व बेरोजगारी भत्ता की भी सुविधा राज्य सरकार निरन्तर दे रही है। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग के छात्रावासों को आधुनिक छात्रावास के रूप में विकसित किया गया है जहां पर खाना, रहना व शिक्षा पूर्णत: नि:शुल्क है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जीवन के हर सौपान के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की है। उन्होंने कहा कि युवा इन योजनाओं की जानकारी रखते हुए जरूरतमंद व्यक्तियों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के पुनीत कार्य में सहभागी बने।
मंत्री ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को इसके नाम के अनुरूप स्थापित करने के उद्देश्य के साथ आमजन के हित में योजनाओं की प्रक्रियाओं को डिजीटल व ऑनलाइन कर सुगम किया गया है। इसके परिणामस्वरूप सामाजिक सुरक्षा पेंशन मात्र जनाधार के आधार पर ऑनलाइन दो मिनट में स्वीकृत हो रही है। एप के माध्यम से घर बैठे योजनाओं से पात्र व्यक्ति जुड सकते हैं। उन्होंने कहा कि अलवर ग्रामीण क्षेत्र में प्रमुख सडकें बन चुकी हैं शेष रही सडकों को करीब 75 करोड रूपये की लागत राशि से आगामी दस दिनों में बनवाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
मंत्री जूली ने कार्यक्रम को युवाओं के लिए समर्पित बताते हुए अनूठी पहल कर स्वयं की जगह युवाओं को साफा पहनाकर उनका सम्मान किया तथा कार्यक्रम का शुभार भ 'मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन... इसके वास्ते मिसाल मेरा तन मेरा मनÓ गाकर किया।
600 युवा ले रहे हैं युवा महोत्सव में भाग: उपखण्ड अधिकारी धीरेन्द्र सिंह सोनी ने बताया कि मालाखेडा में ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव में करीब 600 युवाओं ने विभिन्न विधाओं हेतु अपना रजिस्टे्रशन कराया है। जिसमें नृत्य, गायन, वादन, चित्रकला आदि श्रेणी है। यहां के विजेता जिला स्तर एवं जिला स्तर के विजेता राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। इस दौरान नगर पालिका के चैयरमेन हिम्मत सिंह चौधरी एवं शिक्षाविद् मूलचंद गुर्जर ने अपने संबोधन में राज्य सरकार द्वारा युवाओं को आगे बढाने के लिए संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों व नीतियों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान शिवलाल गुर्जर, बच्चूसिंह चौधरी, पेमाराम चौधरी, नरेन्द्र मीणा, मूलचंद चौधरी, लालाराम सैनी, राजेन्द्र व्यास, अंशू शर्मा सहित प्रबुद्घ व्यक्ति एवं बडी  संख्या में युवा उपस्थित रहे।