एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

रैणी

आम आदमी पार्टी द्वारा शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम रैणी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा ज्ञापन के दौरान बताया कि अलवर जिले के लगभग सभी उपखण्डों में दिनांक 24 मार्च 2023 को हुई अचानक ओला वृष्टि के चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ है। राजगढ़ व रैणी उपखण्डों के ज्यादातर क्षेत्रों में पूर्णतया फसल नष्ट हो जाने से किसानों की दुर्दशा हो गई है किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए हमें आशा ही नही पूर्णविश्वास है कि सरकार द्वारा निम्न मांगों को तुरंत प्रभाव से पूरा किया जाएगा किसानों को फ़सल के नुकसान का चार गुना मुआवजा दिया जाए भूमिहीन एवं फसल बीमा नही करवाने वाले किसानों को जिन्होंने बांटे पर फसल बुआई की है उनको सीधा लाभ देने की व्यवस्था की जाए ओला वृष्टि के कारण दुधारू पशुओं की मृत्यु का उचित मुआवजा दिया जाए उपरोक्तानुसार सभी माँगो को तुरंत प्रभाव से पूरा किया जाए ताकि नुकसान झेल रहे किसानों को राहत मिल सके यह जानकारी महेन्द्र मीना आम आदमी पार्टी राजस्थान के अलवर लोकसभा इंचार्ज ने दी।