नहीं सहेगा राजस्थान अभियान:

नहीं सहेगा राजस्थान अभियान:


राज्यपाल के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की रखी मांग
अलवर। भाजपा द्वारा चलाये जा रहे 'नहीं सहेगा राजस्थानÓ अभियान के तहत भाजपा अलवर (दक्षिण) अनुसूचित जाति मोर्चा एवं अनुसूचित जन जाति मोर्चा द्वारा शुक्रवार को दलित व आदिवासी समाज के लुटते स्वाभिमान को बचाने हेतु राज्यपाल राजस्थान के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर अलवर को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, एस.सी. मोर्चा जिलाध्यक्ष सीताराम किराड व एस.टी.मोर्चा जिलाध्यक्ष महेश मीणा के नेतृत्व में दिया गया।
भाजपा एस.सी. मोर्चा के जिला महामंत्री त्रिलोक चन्द कोली ने बताया कि ज्ञापन में 4 साल 7 महीने में कांग्रेस सरकार के शासन काल के दौरान दलितों पर अपराध 3 गुना बढ़े है। दलितों के साथ अत्याचार, नाबालिग व महिला दुष्कर्म की घटनाओं में राजस्थान राज्य देश में प्रथम स्थान पर आ गया है। आदिवासियों पर अत्याचार दो गुना बड़े है ओर आदिवासियों पर अत्याचार में राजस्थान शीर्ष 3 राज्यों में हैं।
उन्होंने बताया कि थानागाजी में सामूहिक बलात्कार जैसी अनेक घटनाऐं घटी है। करौली जिले के हिण्डौन कस्बे में दलित समाज की बेटी के साथ गैंगरेप के बाद मारकर कुए में डालने की हृदय विदारक घटना हुई है। भरतपुर में नंगू वाल्मिकी की हत्या, जालौर में नाबालिक इंद्र मेधवाल की हत्या, झालावाड में कृष्ण वाल्मीकी की हत्या, अलवर में योगेश जाटव की हत्या, पाली में जितेन्द्र मेधवाल की हत्या, दौसा के लालसोट में महिला आदिवासी महिला की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या जैसी अनेक घटनाओ ने राजस्थान में दलित व आदिवासी समाज को हाशिए पर ला दिया है। राजस्थान मेंं दलित व आदिवासी समाज असहज व असुरक्षित महसूस कर रहा है। ऐसी परिस्थितियों में राजस्थान सरकार के शासन में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। ज्ञापन सौप कर राज्यपाल से मांग की गई कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार को तुरन्त प्रभाव से बर्खास्त किया जाये।
ज्ञापन सौपने वालों में भाजपा अलवर (दक्षिण) जिला महामंत्री पवन जैन, जितेन्द्र राठौड, गोरधन सिंह सिसोदिया, मनोज चौहान, सुनिता सैनी, सुनिता मीणा, इब्राहीम खान, देशराज खरेरा, रिंकी वर्मा, गोरीशंकर, किरण कुमार, अशोक वर्मा, रमेश जाटव, विक्की प्रधान, विजय कोली, नत्थूराम शास्त्री, हरकेश मीणा, दिनेश चौहान, नरेन्द्र मीणा, राजेन्द्र शेखावत, मदनगोपाल, महेश मीणा, वेद प्रकाश, संध्या मीणा, निलम , गोपेश अग्रवाल, केसर मीणा, जयसिंह मीणा, जितेन्द्र, दौलत राम, विजेन्द्र कुमार, विजय देवतवाल, सहित भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा एव एस.टी. मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।