घरेलू गैस के व्यावसायिक कार्य में दुरूपयोग की रोकथाम हेतु की गई कार्रवाई 

घरेलू गैस के व्यावसायिक कार्य में दुरूपयोग की रोकथाम हेतु की गई कार्रवाई 


अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन पर रसद विभाग की टीम द्वारा व्यावसायिक सिलेण्डरों के अवैध भण्डारण की रोकथाम हेतु अलवर शहर में कार्रवाई की गई ।
जिला रसद अधिकारी जितेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि मैसर्स अग्रवाल केटर्स के अवैध गोदाम राजेन्द्र सिंह का मकान शालीमार बाग कंगालहाथा कटी घाटी पर व्यावसायिक सिलेण्डरों का अवैध भण्डारण किया गया। मौके पर उपस्थित अग्रवाल कैटर्स के मालिक विनोद अग्रवाल के गोदाम की जांच करने के दौरान मौके पर 46 व्यावसायिक सिलेण्डर, 28 बड़े रेग्यूलेटर तथा 9 छोटे रेग्यूटर कब्जेराज लिये जाकर मैसर्स अंबेश गैस एजेन्सी के प्रतिनिधि को सुपुर्द किए गए। उन्होंने बताया कि जिले में घरेलू गैस के व्यावसायिक कार्य में दुरूपयोग को रोकने हेतु आगामी दिवसों में भी कार्रवाई जारी रहेगी।
इस दौरान प्रवर्तन अधिकारी रणधीर सिंह, विनोद जुनेजा, प्रशांत यादव, हरि प्रसाद एवं अशोक कुमार शर्मा उपस्थित रहे।