बालक बालिकाओं के हितों के लिए मैं सदैव सेवार्थ हेतु दृढ संकल्पित हूं- शहर विधायक शर्मा

बालक बालिकाओं के हितों के लिए मैं सदैव सेवार्थ हेतु दृढ संकल्पित हूं- शहर विधायक शर्मा


- शहर विधायक ने राजकीय गाँधी नेशनल उच्च प्राथमिक विद्यालय, बुध विहार में किया कक्षा कक्ष का लोकार्पण
अलवर। शहर विधायक संजय शर्मा ने अपने विधायक निधि कोष (राशि सात लाख) से बुध विहार स्थित राजकीय गाँधी नेशनल उच्च प्राथमिक विद्यालय के परिसर में निर्मित कक्षा कक्ष का शुक्रवार को विद्यालय की एक बालिका से अनावरण पट्टिका से पर्दा हटवा कर लोकार्पण कराया।
इस मौके पर शहर विधायक संजय शर्मा ने विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय के सभी शिक्षकगणों एवं डॉ. गोपाल राय चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विद्यालय के व बालिकाओं के हितों के लिए किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस विद्यालय की तमाम व्यवस्थाओं के लिए और बालक बालिकाओं के हितों के लिए मैं सदैव सेवार्थ हेतु दृढ संकल्पित हूं। कार्यक्रम दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजना सचदेवा ने शाला का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं विद्यालय की बालिकाओं की उपलब्धियों को सबके समक्ष रखा। लोकार्पण से पूर्व विद्यालय के मुख्य द्वार पर शाला की बालिकाओं द्वारा शहर विधायक संजय शर्मा सहित पधारे सभी अतिथियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा शहर विधायक संजय शर्मा, सभापति घनश्याम गुर्जर सहित सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गान सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी। इस अवसर पर शहर विधायक संजय शर्मा व भामाशाह सुनिल मेंठी द्वारा विद्यालय के बालक बालिकाओं को कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर, कटर सेट भी भेंट किए।
इस लोकार्पण के अवसर पर सभापति घनश्याम गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, मंडल अध्यक्ष रवि यादव, हरीश अरोड़ा, अनिता जोशी अनिता गर्ग, विष्णु स्वामी, राजेंद्र कुमार, दीपक कुमार, पार्षद जितेंद सैनी, सतीश यादव, अशोक पाठक, शीला जांगिड़, सीताराम चौधरी, सुमन चौधरी, अविनाश खंडेलवाल, देवेंद्र कुमार, राम अवतार शर्मा, रमेश सैनी, नरेंद्र शर्मा, दुलीचंद सेन, सुनील मेठी, केके मदान, राजेंद्र शेखावत, अविनाश गुप्ता, नवीन खंडेलवाल, अरुण जैन, कपूरचंद शर्मा, पंडित जले सिंह सहित स्कूल स्टाफ व गणमान्यजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजना सचदेवा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक निशा शर्मा द्वारा किया गया।