कांग्रेस को बड़ा झटका: जोगिंदर अवाना और लक्ष्मी नारायण गुर्जर ने छोड़ा साथ, भाजपा में शामिल

जयपुर टाइम्स | जयपुर (कासं.)
राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। पूर्व बसपा नेता और वर्तमान में कांग्रेस से जुड़े जोगिंदर अवाना ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं नाथद्वारा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और डेयरी चेयरमैन लक्ष्मी नारायण गुर्जर ने भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। इन दोनों नेताओं का भाजपा में जाना कांग्रेस के लिए सियासी नुकसान माना जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, लक्ष्मी नारायण गुर्जर पिछले तीन-चार दिनों से भाजपा के संपर्क में थे और अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने झुकाव को सार्वजनिक कर दिया है। हालांकि वे जल्द ही औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल होंगे। हाल ही में उन्होंने उदयपुर में विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ से मुलाकात की थी, जिनके साथ नाथद्वारा स्थित डेयरी प्लांट का दौरा भी किया। इस दौरान मेवाड़ ने उन्हें भाजपा का उपरणा पहनाकर स्वागत किया।
लक्ष्मी नारायण गुर्जर ने भाजपा में शामिल होने के पीछे सनातन संस्कृति और भगवान श्रीराम की सेवा की भावना को कारण बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा में आने से उन्हें सेवा का बेहतर अवसर मिलेगा।
इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस खेमे में खलबली मच गई है, जबकि भाजपा समर्थकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। नाथद्वारा में हुए इस कार्यक्रम में कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।