कार-ट्रेलर की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, खाटूश्यामजी जा रहे थे दर्शन को

जयपुर टाइम्स | जमवारामगढ़ (जयपुर)
रविवार सुबह जयपुर के जमवारामगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर नेकावाला टोल के पास कार और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में लखनऊ निवासी सत्य प्रकाश (60), उनकी पत्नी रामा देवी (55), बेटा अभिषेक (35), बहू प्रियांशी (30) और 6 माह की पोती की मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए लखनऊ से निकला था। पुलिस के मुताबिक, ओवरटेक के प्रयास में यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और ट्रेलर भी रोड से नीचे पलट गया। शवों को निकालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
प्रियांशी बैंक ऑफ बड़ौदा की गोमतीनगर शाखा में मैनेजर थीं, जबकि सत्य प्रकाश मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। मासूम बच्ची का अभी नामकरण भी नहीं हुआ था, लेकिन परिवार उसे 'श्री' कहकर पुकारता था। हाल ही में उसका मंथली बर्थडे मनाया गया था। पूरा परिवार मैनपुरी होकर खाटूश्यामजी जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही यह यात्रा काल बन गई।