स्टार हॉस्पिटल में सेवा सप्ताह का हुआ समापन।

स्टार हॉस्पिटल में सेवा सप्ताह का हुआ समापन।

 जयपुर अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री राधेश्याम अग्रवाल का जन्म उत्सव पर मनाया जा रहा सेवा सप्ताह आज स्टार हॉस्पिटल पर संपन्न हुआ. सेवा सप्ताह में 500 से ज्यादा गरीब मरीज लाभान्वित हुए एवं 500 से ज्यादा बच्चे समर कैंप में व्यक्तित्व विकास के कोर्सेज का प्रशिक्षण ले रहे हैं.
 श्री राधेश्याम अग्रवाल का जन्मदिन 19 को था और आज समापन समारोह पर समर कैंप में आए हुए सैकड़ों बच्चों ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया. अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा के उपाध्यक्ष श्री राम अवतार गुप्ता द्वारा सेवा सप्ताह के दौरान बच्चों को अल्पाहार की सुविधा एवं बच्चों वास्ते उपहार प्रदान किए गए जिनको पाकर बच्चे पाकर बेहद खुश थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला प्रदेश अध्यक्ष अग्रवाल महासभा की शशि गुप्ता कि जो बच्चों के बीच में आकर भाव विभोर हो उठे और उन्होंने समर कैंप में दी जा रही सुविधाओं की बहुत तारीफ की. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नीलम अग्रवाल ने बर्थडे पर कविता सुनाकर एवं अस्पताल स्टार द्वारा जो बच्चों को प्रशिक्षण वृद्ध लोगों को सेवाएं दी जा रही है उनकी प्रशंसा की.  राधेश्याम अग्रवाल ने जयपुर को ग्रीन जयपुर स्वस्थ जयपुर एम प्रदूषण मुक्त जयपुर बनाने के लिए डॉक्टर राकेश के दावत ने जो कार्य प्रारंभ किया है उसमें भरपूर सहयोग देने के लिए कहा कि मैं किसी भी तरीके से जयपुर के निवासियों को प्रदूषण मुक्त यदि पौधे वितरित किए जाते हैं तो मेरा उसमें भरपूर सहयोग रहेगा आज  कार्यक्रम में आकर बच्चों के बीच में वृद्धों के बीच में समय बिताकर वह भी बहुत खुश थे और उन्होंने स्टार हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर रेखा केदावत का एवं डॉ राकेश केदावत का माल्यार्पण कर सम्मान किया. कार्यक्रम में विभिन्न समुदाय के लोग आए हुए थे प्रमुख वक्ता नीलम शर्मा ओम प्रकाश चौधरी एवं जितेंद्र सिंह एवं अनेक गणमान्य लोग कार्यक्रम में आए थे जो बच्चों की कलाएं देखकर बहुत खुश हुए.  शशि गुप्ता ने समर कैंप के विजेताओं को दी जाने वाली शिल्ड का भी अनावरण किया. कार्यक्रम देशभक्ति के गीतों के साथ प्रारंभ हुआ एवं उसके उपरांत सब ने मिलकर सर्वधर्म प्रार्थना की कार्यक्रम में जयपुर की विभूतियों को जयपुर गौरव रत्न से सम्मान किया एवं  राम अवतार गुप्ता द्वारा उपलब्ध कराए हुए भोजन सभी बच्चों को एक साथ बिठाकर जाति धर्म ऊंच-नीच अमीरी गरीबी का का भेदभाव भुलाकर  सबको अल्पाहार कराया गया. स्टार हॉस्पिटल पर प्रारंभ हुआ समर कैंप 25 जून तक चलेगा एवं लोगों ने इस जिस तरीके से राम अवतार गुप्ता एवं राधेश्याम अग्रवाल ने आकर बच्चों के बीच में जन्मदिन मनाया एवं शादी की वर्षगांठ मनाई सभी को संदेश दिया कि हम थोड़े से प्रयास कर उन चेहरों पर खुशियां ला सकते हैं जिन पर इसकी जरूरत है और देश की नई पीढ़ी को हम एक नई दिशा दे सकते हैं अंत में डॉ राकेश केदावत ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।