एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन

एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन

जयपुर। खेतान पॉलिटेक्निक कॉलेज जयपुर एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा बुधवार शाम को राजस्थान राज्य अंतर पॉलिटेक्निक कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता के मौके पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन कॉलेज परिसर में किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष जी. पी. शर्मा ने राजस्थान के विभिन्न पॉलीटेक्निक कॉलेज से आये हुए खिलाडियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस तरह का ये प्रथम  आयोजन है जिसमें छात्रों के साथ साथ छात्राएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। जी. पी. शर्मा ने अपने उदबोधन में सभी खिलाडियों को खेल भावना से खेलने की अपील करते हुए जीत की अग्रिम बधाई दी। 
खेतान पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य सैय्यद मसकूर अली ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में एलुमनाई एसोसिएशन के सदस्यों तथा कॉलेज के पूर्व छात्रों राकेश शर्मा, मुकेश गोयल, गीत गोस्वामी, महाराज किशोर सक्सैना, आशुतोष भट्ट द्वारा गायन तथा जितेंद्र महर्षि द्वारा राजस्थानी कविता पाठ, दिनेश सैनी द्वारा कविता पाठ एवम एंकरिंग , एलुमनाई एसोसिएशन के संस्थापक व पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव द्वारा कॉमेडी, गीत तथा डांस की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा चेरिसा द्वारा भी डुएट सॉन्ग्स की प्रस्तुति दी गई। बीकानेर पॉलीटेक्निक कॉलेज से पधारे डा. एस एल प्रजापति द्वारा खेलों से जुड़ी एक प्रेम कविता प्रस्तुत की गई। खेतान पॉलिटेक्निक के अधिकारी महेश गोयल ने भी कविता पाठ प्रस्तुत किया। कोटा पॉलिटेक्निक के छात्र कपिल वैष्णव ने भी फिल्मी गाने गाए। सभी छात्रों, एलुमनाई एसोसिएशन के सदस्यों और उपस्थित दर्शको ने मंत्र मुग्ध होकर खूब ठुमके लगाये तथा कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में फूलों की होली भी खेली गई । 
एलुमनाई एसोसिएशन के महासचिव सचिन गोयल ने सबका आभार जताया।