सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री जूली सहित जनप्रतिनिधियों ने स्व लेखराम ठेकेदार को की श्रद्धांजलि अर्पित
अलवर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली एवं उपस्थित जनसमूह ने मोती डूंगरी स्थित कार्यालय पर मेघवाल समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष, समाजसेवी स्वर्गीय लेखराम ठेकेदार की 14वीं पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।
मंत्री जूली ने कहा कि सरल स्वभाव व आदर्श व्यक्तित्व के धनी स्व. लेखराम ठेकेदार ने अपना सम्पूर्ण जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित कर जनकल्याण के लिए उल्लेखनीय कार्य किए। उन्होंने कहा कि अलवर जिले के अंतिम छोर पर बसे गांव काठूवास में निवास करने वाले स्वर्गीय लेखराम ने मानव सेवा को अपना जीवन का लक्ष्य बना लिया। उन्होंने कहा कि आज मैं जिस मुकाम पर हूं उन्हीं की प्रेरणा व आशीर्वाद से यहां तक पहुंचा हूं। मेरा जीवन सार्थक करने में मेरे पिताजी का अहम योगदान रहा है। उन्होंने पुण्यतिथि पर सेवा कार्यों का संकल्प लेते हुए कहा कि मैं भी उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर जीवनभर मानव सेवा के लिए तत्पर रहूंगा। उन्होंने कहा कि वे ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने संसाधनों के अभाव में एक्सपोर्ट का काम शुरू कर अलवर जिले का नाम विदेशों तक पहुंचाया। मंत्री जूली ने कहा कि लोगों की सहायता करने का जो बीड़ा उनके पिताजी ने उठाया था वह आज भी अनवरत जारी है।
इससे पूर्व मंत्री जूली ने रेलवे स्टेशन रोड स्थित सार्वजनिक गोशाला पहंुचकर गौसेवा की।
मंत्री जूली के पैतृक गांव काठूवास में उनके भाई मुकेश जूली द्वारा उनकी औद्योगिक इकाई जूली इन्टरनेशनल में भी स्व. श्री लेखराम ठेकेदार की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सैकडों की संख्या में उपस्थित लोगों ने उनके जीवन के अनुभव साझा किए। श्रद्धाजलि सभा में भजन संध्या का आयोजन भी किया।
शिक्षाविद सुंदरलाल भटेडिया ने स्वर्गीय लेखराम ठेकेदार के मानव जीवन पर समर्पण के भाव को एक कविता के रूप में पिरोकर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एक कल्पवृक्ष के रूप में लोगों को रोजगार देकर विकास कर नये आयाम स्थापित किए है।
फल सब्जी आढतिया यूनियन के अभय सैनी ने स्व. लेखराम ठेकेदार के बारे में बोलते हुए कहा कि इंसान का जन्म पाना भाग्य की बात है। लेकिन मृत्यु के बाद लोगों के ह्रदय में रहना यह कर्म की बात है जिसकी वजह से आज ठेकेदार जी हमारे बीच नहीं होते हुए भी हमारे दिलों में जिंदा है।
इस दौरान उनकी धर्मपत्नी गीता जूली, जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, नगरपालिका चेयरमैन हिम्मत सिंह चौधरी, संजय गर्ग, उपप्रधान हट्या खान, पूर्व चेयरमैन अजय अग्रवाल, डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर, पूर्व प्रधान शिवलाल गुर्जर, कृष्णमुरारी गंगावत, रामफल गुर्जर, पप्पू प्रधान, संजीव बारेठ, गोपीचंद शर्मा, कविता यादव, राजेन्द्र व्यास, राकेश बैरवा, पार्षद मुकेश सारवाण, गौरीशंकर विजय, सोनू गोपालिया, विक्रम यादव, नरेन्द्र मीना, रामजीलाल बैसला, रजत यादव, दुलीचंद मीना, संकेत यादव, प्रदीप सिंह, पुष्पेन्द्र धाबाई, रिपुदमन गुप्ता, जेडी आर्यन, उमरदीन खान, डॉ.गौरव यादव, जय खुराडिया,महेंद्र राठी, जफरू खान, गायत्री वर्मा, राहुल पटेल, प्रतीक व्यास, निहाल सिंह, राहुल मीना, दशरथ सिंह शेखावत, पंकज शर्मा, मोहन बटवाडा, गंगाराम पटेल, हिमांशुगर्ग, रामस्नेही शर्मा, संजय, बिडदा गुर्जर, अशोक शर्मा, रामबहादुर तंवर, सुभाष बसवाल, राजेश मीना, सुनील पाटोदिया, नितिन धाकड, राजेश कृष्ण सिद्ध, धर्मराम मीना, करण, छंगामल लखेरा, रामगोपाल सोनी, महेन्द्र सैनी, प्रदीप पंचोली, सतीश भाटिया, जोगेन्द्र कोचर, रूपसिंह केरवा, अनिल चुघ, बलबीर भजीट, जगत चौधरी, सुरज्ञानी मीना, इमरान खान, धारा सिंह, पेमाराम सैनी, पूरण सिरमोलिया, संदीप अग्रवाल, अनिल सैनी, अम्मू खान, नरेंद्र सावित्री मीणा, सीताराम सैनी, बबीता सिंह, पुरूषोत्तम काठूवास, विकास बबेरवाल, जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम, नगर परिषद् आयुक्त मनीष फौजदार, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी मनोज मेहरा, महिला बाल विकास अधिकारी रिषीराज सिंघल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अधिकारी रविकांत, मत्स्य यूनिवर्सिटी से आशुतोष, रजिस्ट्रार लखन, डॉ. जीएस सोलंकी, डॉ. हुकम सिंह, डॉ. महेन्द्र थरेजा, कुलदीप वर्मा, रूपेश सैन, मोहित पंडित, संदीप पंडित, सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।