दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे के साथ ही हरियाणा पनियाला मोड़ से बडौदामेव (अलवर) के बीच हाईवे का हुआ लोकार्पण

दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे के साथ ही हरियाणा पनियाला मोड़ से बडौदामेव (अलवर) के बीच हाईवे का हुआ लोकार्पण

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विकास के रथ पर बढ़ रहा है आगे - सांसद बालक नाथ


अलवर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा आज 12 फरवरी को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के प्रथम खंड के साथ ही हरियाणा पनियाला मोड़ से बड़ौदामेव अलवर के बीच नवनिर्मित लिंक रोड का भी लोकार्पण हुआ।
इस अवसर पर अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के रथ पर आगे बढ़ रहा है।
उनके विकासवादी दृष्टिकोण के कारण आज देश का कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता नहीं है। उन्होंने बताया की
अलवर जिले के लिए दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे व हरियाणा पनियाला मोड़ से बड़ौदामेव अलवर के बीच नवनिर्मित लिंक रोड के लोकार्पण के साथ ही विकास के नए रास्ते अलवर जिले वासियों के लिए खुल गए हैं।
 जम्मू कश्मीर से मुंबई तक के रास्ते जिले वासियों के लिए सर्व सुलभ हो गए हैं। प्रधानमंत्री व सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में यह अभूतपूर्व सौगात जिले वासियों को प्राप्त हुई है, 
इसके लिए उन्होंने जिले वासियों की तरफ से आभार प्रकट करते हुए कहा कि अलवर लोकसभा क्षेत्र वासियों ने जिस तरह से प्रधानमंत्री पर विश्वास करते हुए उन्हें चुना था, उसे पूर्ण करते हुए जिले वासियों को केंद्र सरकार के द्वारा यह अभूतपूर्व सौगात मिली है।
अलवर राजस्थान सहित संपूर्ण देश के लिए निश्चित रूप से एक ऐतिहासिक क्षण है, जहां अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे का प्रथम खंड प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों को समर्पित किया गया है। 
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के द्वारा एक्सप्रेस वे लोकार्पण कार्यक्रम को  जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से अलवर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत शीतल (बड़ौदामेव) में विशेष रूप से बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था की गई।