अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेंद्र कुमार डाबी ने हत्या के प्रयास के मामले में 5 आरोपियों को सुनाई पांच-पांच वर्ष की सजा
सवाई माधोपुर अपर जिला एंव सैशन न्यायालय सवाई माधोपुर ने हत्या का प्रयास करने के एक मामले में पांच आरोपियों को 5 - 5 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है ,साथ ही न्यायालय ने आरोपियों को अलग अलग धाराओं में भी दंडित किया है , न्यायालय ने सभी पांचों आरोपियों को अलग अलग धाराओं में कुल 27 - 27 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया है , पांचों आरोपी करमोदा निवासी कमरुद्दीन ,शाकिर , शाहिद , हजरत उर्फ हज्जी ,मुश्ताक व इरफान है । अपर लोक अभियोजक दिलीप सिंह राजावत ने बताया कि करमोदा निवासी सलामुद्दीन ने 19 सितंबर 2017 को मानटाउन थाना पुलिस को पर्चा बयान दिया था कि वो अपने भतीजे अंसार व इकबाल के साथ पुसौदा रोड पर एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे रहा ,उसी दौरान सभी पांचों आरोपी एक बोलेरो कार में सवार होकर आये और उसके व उसके भतीजों पर जान से मारने की नियय से धारदार हथियारों से जान लेवा हमला कर दिया । आरोपियों के हमले में वे बुरी तरह घायल हो गए । जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया । पीड़ित पक्ष के पर्चा बयान पर मानटाउन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू की । मानटाउन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया गया । मामले की सुनवाई करते हुवे अपर जिला एंव सैशन न्यायालय ने आरोपी कमरुद्दीन ,शाकिर , शाहिद , हजरत उर्फ हज्जी ,मुश्ताक व इरफान को पाँच - पाँच वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है ,साथ ही न्यायालय ने सभी पांचों आरोपियों को 27-27 हजार रुपये के अर्थदण्ड से भी दंडित किया है ,न्यायालय ने आरोपियों को अन्य धाराओं में भी दंडित किया है ।