सीकर एसीबी ने प्रधान माया गुर्जर के देवर द्वारा ठेकेदार से 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा...

सीकर एसीबी ने प्रधान माया गुर्जर के देवर द्वारा ठेकेदार से 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा...

प्रधान माया गुर्जर सीधी साधी हैं उनको राजनीति से कोई मतलब नही है-राज्यमन्त्री गुढा 

मंत्री गुढा द्वारा करवाई गई सभा मे क्षेत्र के लोग कम पहुँचने के कारण राजनीति द्वेषता से प्रधान को शिकार बनाया-शुभकरण चोधरी पूर्व विधायक
गुर्जर समाज के लोगो ने राज्यमन्त्री गुढा के खिलाफ़ की जमकर नारेबाजी..
उदयपुरवाटी।
सीकर एसीबी की टीम ने प्रधान माया गुर्जर को देवर द्वारा रिश्वत लेते किया ट्रेप। पुलिस थाने के सामने सेकड़ो की संख्या में पहुँचे प्रधान समर्थक व पूर्व विधायक शुभकरण चोधरी। करीब एक घण्टे तक थाने में हुई पूछताछ। राज्यमन्त्री राजेन्द्र सिंह गुढा भी पहुँचे थाने में जिन्होंने एसीबी डी एस पी से वार्ता करने के दौरान कहा कि यह प्रधान महिला सीधी साधी है ये ऐसा कार्य नही कर सकती इनको राजनीति से कोई मतलब नही था जिसपर डी एस पी ने बताया कि बीडीओ को चुरू से गिरफ्तार कर लिया है, जेटीए की तलाश जारी है। परिवादी भँवरपाल ठेकेदार है जो सड़क, कंस्ट्रक्शन का ठेकेदार है। ओर प्रधान गुर्जर व उनके देवर को भी एविडेन्स के आधार पर गिरफ्तार किया गया। मंत्री ने कहा कि किसने गिरफ्तार करवा दिया कोई जानकारी नही। जांच पड़ताल के बाद एसीबी के डीएसपी राजेश जांगिड़ ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि अप्रैल 2022 से क्षेत्र के प्राइवेट ठेकेदार भँवरपाल के सीसी रोड, व सिक्योरिटी के काम है व ठेकेदार है जिनसे प्रधान द्वारा अपने देवर के थ्रू पहले 60 हजार की मांग की फिर 50 हजार की मांग की जिसमे वह ट्रेप हो गए इसी काम के बदले जेटीए नरेंद्र व बीडीओ बाबूलाल रैगर को चुरू से धर लिया है और जेटीए के पीछे टीम लगी हुई है जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होंने फोन पे से 33 हजार अपने खाते में डलवा लिए व टोटल बिल का 3 प्रतिशत जेटीए द्वारा व 2 प्रतिशत बीडीओ द्वारा व 75 हजार रुपये जेटीए ले चुका है। ओर प्रधान माया गुर्जर के देवर से 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है।
 प्रधान माया गुर्जर की गिरफ्तारी के विरोध में गुर्जर समाज के युवाओं ने राज्यमन्त्री गुढा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही गुर्जर समाज के लोगो ने आक्रोश के साथ कहा कि 2 दिन पहले सचिन पायलट की सभा राजेन्द्र सिंह गुढा ने करवाई उसका नतीजा ये रहा कि आज गुर्जर समाज को प्रधान माया गुर्जर को ट्रेप करवा कर तोहफा दिया है।
बॉक्स
प्रधान माया गुर्जर निर्दोश है 2 साल के कार्यकाल में उन्होंने 1 नया पैसा नही लिया वह राजनीति की द्वेषता का शिकार हो गई। राज्यमन्त्री गुढा ने गुड़ा में जो मीटिंग करवाई उसमें क्षेत्र के लोग कम आने के कारण उनसे बदला लिया है। ओर जिन्होंने शिकायत की उनको तो मंत्री अपनी गाड़ी में बैठाते है। मंत्री के राइट हैंड ने कार्यवाही करवाई हैं।प्रधान के समाज के लोगो ने मंत्री का साथ छोड़ने की मंशा बनाई है।जिन्होंने प्रधान माया गुर्जर के साथ अन्याय किया उसका मंत्री को दंड मिल रहा है।