डॉ. सुधीर कुमार गर्ग का श्री अग्रवाल शिक्षा समिति में मनोनयन
श्री अग्रवाल शिक्षा समिति जयपुर के चुनाव 8 जनवरी 2023 को अग्रवाल कॉलेज प्रांगण में संपन्न हुए जिसमें सुरेश अग्रवाल ग्रुप के 31 मे से 30 सदस्य विजयी घोषित हुए। सुरेश अग्रवाल को शिक्षा समिति का अध्यक्ष व नरेश सिंघल को महासचिव चुना गया । डॉ.सुधीर कुमार गर्ग को शिक्षा समिति में सदस्य मनोनीत किया गया वर्तमान में डॉ. गर्ग विद्याधर नगर सेक्टर 8 विकास मंच के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं जिसे वह अपने पूर्ण सामर्थ्य के अनुसार सुचारू रूप से निभा रहे हैं नई जिम्मेदारी मिलने पर डॉ. गर्ग ने कहा कि मैं श्री अग्रवाल शिक्षा समिति के उच्च आयामों को प्राप्त करने के लिए अपने पूर्ण सामर्थ्य के अनुसार काम करूंगा। इस अवसर पर डॉ.गर्ग को विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं व्यापार परिषद के द्वारा बधाई दी गई एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।