ट्रांसफार्मर को यथा स्थान पर ही रहने को लेकर सौंपा ज्ञापन

फुलेरा(राजकुमार देवाल) : स्थानीय नगरपालिका वार्ड 22 के बाशिंदों ने युवा समाजसेवी दुर्गा सिंह नरूका के नेतृत्व में सहायक अभियंता विद्युत विभाग सांभर लेक को एक लिखित पत्र सौंपा है। स्थानीय निवासी दुर्गा सिंह नरूका सहित नगरवासियों ने वार्ड 22 में स्थित ट्रांसफॉर्मर को यथा स्थान रखने की मांग की है। साथ ही यह भी कहा कि अगर इसको यहां से कही अन्यत्र स्थापित किया जाता है तो होने वाली अनहोनी के लिए विभाग जिम्मेदार होगा।